Chhattisgarh
*Big Breking jashpur:-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में फर्जी बीएड प्रमाण पत्र जारी करने वाले,स्वामी आत्मानंद जशपुर के जिलाध्यक्ष दुर्योधन यादव पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज,पुलिस को चकमा देकर विद्यायल परिसर से हुआ फरार,आरोपी डॉ.सीबी रमन विद्यालय का भी है.. संचालक,जिस पर षणयंत्र पूर्वक फर्जी बीएड प्रमाण पत्र जारी करने का है आरोप,पढ़िये ग्राउंडजीरो ई न्यूज की एक्सकुलुसिव रिपोर्ट,केवल सत्य और तथ्य..!*
Published
12 months agoon
जजशपुरनगर,कोतबा:-छत्तीसगढ़ के कांकेर थाने में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर नॉकरी पाने फर्जी बीएड के दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गये दोनों आरोपियों का कहना है कि यह षड्यंत्र करते हुए उन्हें जशपुर जिले के कोतबा स्थित आईसेक्ट सीबी रमन के संचालक दुर्योधन यादव ने दिया है.आरोपियों निशानदेही पर जशपुरनगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के जिलाध्यक्ष और कोतबा आईसेक्ट सीबी रमन के संचालक दुर्योधन यादव गंभीर धाराओं के तहत कांकेर के सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं.
यह है आरोपी
इधर कांकेर से गिरफ्तार करने पहुँचे पुलिसकर्मियों को आरोपी कोतबा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय से चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है.जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही हैं।आरोपी दुर्योधन यादव,दिव्यानंद केसरी पिता स्व.जे आर केसरी कांकेर,रोशन तिवारी पिता चंद्रिका प्रसाद तिवारी के खिलाफ कांकेर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420,467,468,471,120-B,34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले को लेकर कोतबा चौकी प्रभारी नारायण प्रसाद साहू से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में ही कांकेर सीटी कोतवाली में अपराध दर्ज हो गया है.कोतबा पुलिस से सहयोग लिया गया था.लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.जिसकी तलासी की जा रही है।
*ये है शिकायत कॉपी..!*👇🏻
मै थाना कांकेर में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूं कि कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला उत्तर बस्तर कांकेर से प्राप्त शिकायत क्रमाक/पु.अ./ कांकेर/शिकायत/एल-96/2023 दिनाक 04.05.2023 एव संदर्भित पत्र क्रमाक / अनु.अ.पु. कांकेर/ जनता शिका./18/2023 दिनक 20.04.2023 जिसमे आवेदिका रचना श्रीवास्तव पति संदीप श्रीवास्तव निवासी सिगारभाट कांकेर नोडल अधिकारी उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ के द्वारा दिये शिकायत आवेदन की जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर द्वारा जिसमे अनावेदक दिव्यानंद केसरी के द्वारा आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रधान अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने के लिये रोशन तिवारी तथा दुर्योधन यादव संचालक डॉ. सीवी रमन विश्वविधालय बिलासपुर छ.ग. के साथ मिलकर अवैध तरीके से नौकरी प्राप्त करने एवं अवैध रूप से धन लाभ अर्जन करने के लिये षड़यंत्र पूर्वक फर्जी तरीके से बीएड की फर्जी डिग्री प्राप्त कर आवेदन किया गया है जो प्रथम दृष्टया धोखाधडी का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी दिव्यानंद केसरी एवं रोशन तिवारी, दुर्योधन यादव के विरूद्ध अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आवेदन पत्र नकल जैल है कार्यालय नोडल अधिकारी (भर्ती सेल) उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ पिन 494334 क्रमाक 1962 / संविदा भर्ती/2023 2024 कांकेर दिनक 06.04.23 प्रति पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उत्तर बस्तर कांकेर विषय श्री दिव्यानंद केसरी पिता स्व. श्री जे आर केसरी अभ्यार्थी प्रधान अध्यापक (मा.शा.) के द्वारा फर्जी अंकसूची के साथ भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने के संबध मे संदर्भ कलेक्टर एंव अध्यक्ष महोदया के निर्देशानुसार उपरोक्त संदर्भित विषयांतर्गत लेख है कि कार्यालय कलेक्टर एंव अध्यक्ष उत्कृष्ट विधालय एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा जारी संविदा भर्ती विज्ञापन क्रमाक / 1514/संविदा भर्ती/उत्कृष्ट विधालय / 2022 2023 कांकेर दिनक 14.12.2022 के तहत जिला अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम विधालयो में प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला (अग्रेजी माध्यम) के रिक्त पदो के लिये विज्ञापन जारी करते हुये आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसके तहत प्राप्त आवेदनो के आधार पर पात्र / अपात्र सुची दावा आप्पति हेतु जारी कर दावा आप्पति उपरांत दिनक 08.02.2023 को पात्र आभ्यर्थियो को दस्तावेज सत्यापन एव साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था । ततसंबध मे लेख है कि उक्त विज्ञापन के तहत श्री दिव्यानंद केसरी पिता स्व. श्री जे आर केसरी के द्वारा प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला (अग्रेजी माध्यम) हेतु आनलाईन आवेदन में प्रावधिक पात्र होने के कारण संबधित को दस्तावेज सत्यापन एंव साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमे सत्यापन टीम के द्वारा संबधित अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत एक वर्षीय बीएड उपाधि डा. सी. व्ही. रमन विश्वविधालय बिलासपुर छ.ग. से प्रस्तुत करने पर उक्त एक वर्षीय बीएड उपाधि को मान्य नही करते हुये संबधित को साक्षात्कार हेतु अनुमति जारी नही करते हुये अपात्र घोषित किया गया था। (अपात्र घोषित करने के संबंध में Press Information Bureau Govt. Of India के द्वारा जारी प्रेस विजति दिनक 03.08.2015 एव भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र की छायाप्रति संलग्न) । तदसंबध मे संबधित के द्धारा कलेक्टर एंव अध्यक्ष महोदया के समक्ष दिनक 22.02.2023 एंव दिनक 27.02.2023 को उक्त संबध मे आवेदन प्रस्तुत करते हुये भर्ती प्रक्रिया के संबध मे शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसके तहत कार्यालय नोडल अधिकारी (भर्ती सेल) उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा पत्र क्रमाक 1891/संविदाभर्ती /2022 2023 कांकेर दिनक 23.02.2023 के तहत कुल सचिव डॉ. सी. वी. रमन विश्वविधालय बिलासपुर को संबधी के बी एड पाठयक्रम सत्र 2015-16 से संबधी अधिसुचना प्रदान करने हेतु संबंधित के द्वारा प्रस्तुत प्रथम एव द्वितीय सेमेस्टर की अंकसूची की प्रति भेजी गई थी पत्र की प्रति अवलोकनार्थ हेतु संलग्न डा. सीवी रमन विश्वविद्यालय के द्वारा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से इस कार्यालय को 03.04.2023 को प्राप्त पत्र क्रमाक / 3747/परीक्षा/ 2023 कोटा बिलासपुर दिनांक 28.02.2023 मे श्री दिव्यानंद केसरी अनुक्रमाक B2071588859 पाठ्यक्रम बी एड की अंकसूची / उपाधि प्रमाण प9 की छायाप्रति का अवलोकन किया गया जिसका विश्वविधालय से संधारित अभिलेखो से जांच उपरांत पाया गया कि संबधित प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय से जारी नही किया गया है। पत्र की प्रति अवलोकनार्थ हेतु संलग्न ।
उक्त प्रकरण से स्पष्ट है कि संबधित श्री दिव्यानं केसरी पिता स्व. श्री जे आर केसरी पता अन्नपूर्णा पारा गंगानगर कांकेर विकास खंड कांकेर के द्वारा उक्त पद हेतु वाछित बी एड की फर्जी अंकसूची के साथ दस्तावेज सत्यापन समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर संविदा भर्ती प्रक्रिया मे शामिल हुये थे। अत: संबधित श्री दिव्यानंद केसरी पिता स्व. जे आर. केसरी के द्वारा प्रस्तुत फर्जी बी एड अंकसूची के संबंध में जांच करने की कृपा करेगे। संलग्न उपरोक्तानुसार अस्पष्ट हस्ताक्षर नोडल अधिकारी (भर्ती सेल) उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर पृ. क्रमाक / 1962 ए / संविदा भर्ती /2022 2023 कांकेर दिनक 06.04.2023 प्रतिलिपी 01 कलेक्टर एंव अध्यक्ष उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर को सादर सुचनार्थ 02. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एव प्रभारी अधिकारी उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर को सादर सुचनार्थ । 03. जिला शिक्षा अधिकारी एंव सचिव उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर को सादर सुचनार्थ। अस्पष्ट हस्ताक्षर नोडल अधिकारी (भर्ती सेल) उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एंव संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर छ.ग.।