Chhattisgarh
*Big Breking jashpur:-बजरंग दल के युवाओं के साथ डॉक्टर का दुर्व्यवहार,कहा भाग जाओ चो?? लोग नहीं तो??नाराज युवाओं ने की जमकर नारेबाजी,सड़क दुर्घटना में घायल युवक को देखने पहुँचे थे युवा,जमकर बवाल के बाद माफी मांगने पर अड़े युवा,डॉ.अजित कुमार बंदे मुर्दाबाद के लगे नारे,माफी मांगने को लेकर धरने पर बैठे युवा…देखिये वीडियो!*
Published
1 year agoon

कोतबा,जशपुरनगर:-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजित कुमार बंदे के दुर्व्यवहार और बजरंग दल के युवाओं के साथ कि गई गंदी-गंदी गाली गलौच का मामला तूल पकड़ा है.बजरंग दल के युवाओं का आरोप है कि वे अपने सड़क दुर्घटना में घायल साथी को देखने आये थे.इसी दौरान डॉ.बंदे ने युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गंदी-गंदी गालियों के साथ अपमानित किया.युवाओं का आरोप है कि डॉ.अजित कुमार बंदे हर एक मरीज के साथ ऐसे ही दुर्व्यवहार करते हैं. जिससे यहाँ इलाज कराने आये मरीजों को जिल्लत का सामना करना पड़ता हैं. बजरंग दल के युवाओं का कहना है कि बिना किसी कसूर के डॉ.बंदे का यह व्यवहार निंदनीय हैं. जिसकी माफी मांगी जानी चाहिये.अगर ऐसा नही किया जाता है तो युवा अस्पताल परिसर में बैठकर अभी आंदोलन करेंगे।
*जिले के आलाधिकारीयों को शिकायत..!*
मामले से नाराज युवाओं ने जिले के आला अधिकारियों को सूचना प्रेसित किया है.बजरंग दल के युवाओं का कहना है कि उनका एक सामाजिक सरोकार का संगठन है.उसके बाद उनसे दुर्व्यहार कर अपमानित किया गया है.अब कयास लगाए जा सकते है कि अन्य मरीजों के साथ इनका कैसा व्यवहार होगा. युवाओं ने डॉक्टर बंदे से ईलाज नही कराने और इसके स्थांतरण की मांग की है.उनका कहना है कि अगर वे किसी बीमार से ग्रसित होंगे तो डॉक्टर उन्हें गलत उपचार कर जान माल से खिलवाड़ कर सकता है।
*सरकारी डॉक्टर के निजी पैथोलॉजी,नोटिस जारी पर कार्यवाही नहीं..!*
आपको बता दें कि डॉ अजित कुमार बंदे एक शासकीय चिकित्सक है.जिनका एक निजी क्लिनिक भी स्थापित किया गया है.वे इस पैथोलॉजी में शासकीय अस्पताल में सम्पूर्ण जांच के प्रबंध होने के बाद भी अनुचित लाभ अर्जित करने के लिये यहाँ के मरीजों को वहां भेजकर जांच कराया जाता है.इस मामले का उजागर होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था.लेकिन अनुचित ढंग से संचालित इस पैथोलॉजी पर कार्यवाही के नाम खानापूर्ति किया गया है।
You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
