Chhattisgarh
*big breking jashpur:– गांव में घुसा हाथी, केला पौधा को पहुंचाया नुकसान और निकल गया जंगल की ओर, हाथी के पांव के निशान देखकर दहशत में ग्रामीण……………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaदोकड़ा।बीती रात को अचानक गांव में एक हाथी घुस जाने से हड़कंप मच गया।हालांकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया,लेकिन बाड़ी में लगे केला पौधा को चट कर गया।जब सुबह ग्रामीणों ने बाड़ी में तड़के सुबह हाथी के पांव के निशान देखकर उनके होश उड़ गए।मिली जानकारी के मुताबिक दोकड़ा क्षेत्र के गरीयादोहर में बीती रात को एक हाथी अचानक घुस गया ,हाथी घुसने का खबर किसी को नही लगा,जब तड़के सुबह किसान अपने बाड़ी में लगे केले के पौधे को उजड़े हुए देखकर होश उड़ गया। गरियादोहर निवासी दुबे यादव के बाड़ी में हाथी के पांव के निशान मिलने के बाद गांव में दहशत फैल गया।हालांकि यह पहली घटना नहीं है,इस गांव में कई बार हाथी का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।वन विभाग के अधिकारी बुद्धेश्वर साय ने बताया की रात को दोकड़ा जंगल से गरीयादोहर बस्ती होकर वनटोली जंगल से सुजीबाहर से होकर वर्तमान में चेटबा वन परिक्षेत्र के मढियाझरिया जंगल में एक हाथी डेरा जमाए हुए हैं,वही विभाग द्वारा हाथी से सतर्क रहने लोगों को आगाह की जा रही है।