Jashpur
*Big breking jashpur:-चलती ट्रक पर लगी आग,ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान,चावल से भरी ट्रक पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग का,आग बुझाने हो रहा प्रयास..देखिये वीडियो!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-पत्थलगांव से अम्बिकापुर जा रही ट्रक क्रमांक CG DB 9083 में अचानक आग लग गई।
इस घटना में ड्राईवर और क्लीनर ने भागकर अपनी जान बचाई है।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के बीटीआई चौक के समीप चावल की बोरियों से लदे ट्रक में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी।
जिससे केबिन जलकर खाक हो गया। आग को देख चालक व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक को जलते देख लोगों ने नगर पंचायत विभाग को फायर ब्रिगेड हेतु सूचना दी है।
चावल पत्थलगांव से अम्बिकापुर की ओर जाने कि बात कही जा रही है।
माना जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है.
आपको बता दें कि नगर पंचायत के पास फायर बिग्रेट गाड़ी तो मौजूद है लेकिन वह लंबे समय से खराब है.अतिआवश्यक उपकरणों व संसाधनों की अनदेखी के कारण ऐसे अपघटित घटनाओं को समय से लाभ नही मिल पाता है।
आज अगर दमकल गाड़ियां सुरक्षित रहती तो तत्काल आग पर काबू पाया जा सकता था।