IMG 20230201 WA0092

*Big breking jashpur:- साप्ताहिक बाजार जाने वाले ऑटो के पलटने से आधा दर्जन लोग हुए घायल,एक कि हालत नाजुक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई ईलाज…. छमता से अधिक सवारी भरने पर हुई घटना,मौके पर पहुंची पुलिस….पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां ओवर लोड ऑटो के पलटने से लगभग आधा दर्जन सवारी घायल हो गये हैं जिसमें एक कि हालत गम्भीर बताया जा रहा है।पूरा घटना सन्ना के पास की है बताया जा रहा है कि ग्राम डूमरकोना से लगभग 15 सवारियों से खचाखच भरे यात्रियो का ऑटो सन्ना के साप्ताहिक बाजार आ रही थी तभी एक महिला सड़क में आ गयी जिसे बचाने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गयी जिससे कई लोग घायल हो गए हैं।जिसमें ऑटो के सामने आई महिला की पैर टूट गयी है।घायलों को तत्काल सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिनका प्राथमिकी इलाज शुरू है।घायलों में काली बाई पति स्व. बुलचु कोरवा उम्र 70 वर्ष,चांदुपाठ बांया पैर फेक्चर,सोनी बाई पति लुगनाथ राम कोरवा उम्र 56 वर्ष डूमरकोना सर में चोट,सुंदर राम पिता रतिया उम्र 35 वर्ष जाती कोरवा डूमरकोना,लुगनाथ राम पिता हाकु राम कोरवा 60 वर्ष डूमरकोना,बलकुवारी पति सुंदर उम्र 30 वर्ष जाती कोरवा,फुलमईत बाई पति जमीन राम उम्र 65 वर्ष जाति भुंइहर डूमरकोना जिन्हें पैर हाथ सर कई जगह गम्भीर चोट आई है।

-->