Jashpur
*Big breaking jashpur:– पहले फांसा प्रेमजाल में, गर्भ ठहरा तो युवक ने करा दिया गर्भपात, युवती ने उठाया ऐसा कदम, सरपंच पति पर गंभी आरोप………..जानिए पूरा मामला?*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर,कोतबा,( सजन बंजारा):-चार माह से गर्भ में पल रहे शिशु को 19 वर्षीय युवती को गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात कराने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।मामले को लेकर युवती ने बताया कि वह फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहसपुर निवासी सोमारू यादव नामक 24 वर्षीय युवक के प्रेमजाल में फंस गई थी।लेकिन समय से पूर्व गर्भ ठहरने के कारण युवक ने किसी मेडिकल दुकान से चार सौ रुपये में दवाई देकर भ्रूण हत्या किया गया।मामला चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरंगपानी का है।मामले को लेकर चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.और इसकी जांच के लिये टीम रवाना कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि भ्रूण हत्या कानूनन अपराध है.फिलहाल अभी नवजात शिशु को पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही के लिये कहा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुरंगपानी के एक मोहल्ले में सोमवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती प्रसव वेदना में तड़पने लगी जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा ग्रामीण दाई के पास ले जाया गया.जहां युवती ने 4 माह के लगभग एक मृत शिशु को जन्म दिया।मामले की जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*प्रसव कराने वाली ग्रामीण दाई ने सरपंच पति पर मढ़ा गंभीर आरोप*
जब मीडिया ने मामले की तहकीकात करने पहुची तो प्रसव कराने वाले दाई ने बताया कि वह इसे करने के लिये तैयार नही थी.लेकिन परिजनों के द्वारा यह बताया गया कि यह बच्चा सरपंच पति के द्वारा नाजायज रूप से संबंध बनाया हुआ है.इसलिये तैयार हो गई।बिडंबना है कि यह सब मीडिया के सामने साफ शब्दों में बयान देने के बाद मीडिया ने सरपंच के नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया.लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।दूसरी तरह यह बात सामने आ रही है कि बिना डॉक्टरों के पर्ची के प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री किस तरह किसी भी आम लोगो को मेडिकल दुकानों से उपलब्ध हो जा रहीं हैं।