Jashpur
*Big breking..राजस्व विभाग पर गिरी बड़ी गाज..राजस्व एवं आपदा प्रबंधक विभाग के विशेष सचिव और जशपुर कलेक्टर को राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने भेजा समन,जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने किया था आयोग से शिकायत , राष्ट्रीय आयोग ने विशेष सचिव और जिला कलेक्टर को कहा दस्तावेज के साथ राष्ट्रीय जनजाति आयोग नई दिल्ली पहुंचे..जमीन सम्बन्धी जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट है आयोग….पढिये पूरी खबर।*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर,(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक एवं जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल को व्यक्तिगत रूप से दिनांक 7/2/22 के ठीक 11 बजे आयोग के सदस्य श्री अनन्त नायक के समक्ष दस्तावेज सहित उपस्थित रहने हेतु सम्मन भेजा है।उक्त सम्बंध में ज्ञात हो कि अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने जशपुर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातिय राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के जीविका का एकमात्र साधन उनकी कृषि भूमियों को विधि विरुद्ध ढंग से रजिस्ट्री कर उनके जीविका के एकमात्र साधन को छीनकर उन्हें कुपोषित कर उन्हें भूखे मरने की स्थिति में छोड़ देने की शिकायत राष्ट्रीय जनजातिय आयोग के समक्ष किया था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आयोग ने जशपुर कलेक्टर से इस सबन्ध में जांच कर रिपोर्ट तलब करने निर्देशित किया था। जशपुर प्रशासन के द्वारा किए गए जांच से असंतुष्ट होकर आयोग ने विशेष सचिव एवं कलेक्टर जशपुर को व्यक्तिगत रूप से आयोग के सदस्य अनन्त नायक के समक्ष पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होने सम्मन जारी किया है।जिसके बाद बताया जा रहा है कि प्रदेश में राजस्व विभाग के अंदर काफी खलबली मच गई है।जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं में भी आयोग की तत्तपरता को देख कर काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है।