Jashpur
*Big Breking jashpur:-नए साल के दिन,सड़क दुर्घटना में एकलौते चिराग का दर्दनाक मौत,परिजनों का रो-रो कर बुराहाल,इस तरह से एक ही मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों ने सड़क किनारे खड़े,21 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:- नये वर्ष के पहले दिन ही एक परिवार के एकलौते लड़के का सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना से परिवारजनों सहित नगरवासियों में मातम छाया हुआ है।
घटना कल यानी एक जनवरी को शाम पिकनिक मनाकर सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्तों से बात कर रहे युवक को एक ही मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों ने पीछे से सीधी टक्कर मार दी.जिससे घटना स्थल पर उसकी असामायिक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोतबा बैगाबहार के मृतक युवक आरवे तिग्गा पिता प्रमोद तिग्गा उम्र 21 वर्ष अपने दोस्तों के साथ बैगाबहार के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़े होकर अपने दोस्तों से बात कर रहा था।
इसी दरम्यान शाम लगभग साढ़े सात बजे नशे में चूर होकर मोटरसाइकिल सायकिल चला रहे युवक मंजीत मिंज,पीछे बैठे समीर खलखो,विनोद कारी के द्वारा लापरवाही पूर्वक मृतक आरवे तिग्गा को पीछे से सीधी टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना में मोटरसाइकिल सवार समीर खलखो को गंभीर चोटें आई है.जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।जबकि विनोद कारी युवक घटना स्थल से फरार हो गया है,मुख्य आरोपी और वाहन चालक मंजीत तिग्गा को पुलिस गिरफ्तार कर ली है।