Crime
*Big breking jashpur:–नाबालिग बालिका को बहला–फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी को 24 घंटे के भीतर……………*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मामला थाना कांसाबेल क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय महिला ने दिनांक 10.12.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी 16 वर्षीय पुत्री दिनांक 08.12.2022 की रात्रि लगभग 08 बजे अपने घर से कुछ सहेलियों के साथ पूर्णिमा मेला देखने गई थी जो प्रातः तक वापस घर नहीं आने एवं मोबाईल नंबर बंद बताने पर उसका आस-पास रिष्तेदारों में पता-तलाश किया जा रहा था। पता-तलाश दौरान ग्राम के कुछ लोगों से ज्ञात हुआ कि मेला में घूमने के दौरान उसकी पुत्री को मोती राम के साथ घूमते देखना बताये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कांसाबेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर दबिष देकर प्रकरण की अपहृता 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को मोती राम के कब्जे से उसके घर से बरामद किया गया एवं आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर बताई कि मेला घूमने के दौरान रात्रि करीबन 03 बजे इससे मोती राम मिला जो अपना परिचय देकर घर तक छोड़ देता हूं कहकर बहला-फुसलाकर पैदल चलते हुये अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म करना बताई। आरोपी का कृत्य 366(क), 376, 376(3) भा.द.वि. एवं 4 पॉक्सो एक्ट पाये जाने से आरोपी मोती राम उम्र 27 साल को दिनांक 11.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, आर. 471 विनोद यादव, आर. 491 शरद चंद बेहरा, आर. 481 लवकुष पैंकरा, आर. 753 तिलक साय पैंकरा, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।