Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*Big breaking jashpur:- लव जिहाद के मामले से भड़का जनाक्रोश,आदिवासी ग्रामीणों ने रैली निकालकर किया थाने का घेराव, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पुलिसिया कार्यवाही नही संतुष्ट,कहा कानून कि इन धाराओं के तहत हो कार्यवाही..नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन..?? इधर हिन्दू संगठनों का मिल रहा समर्थन,लव जिहाद बन्द करने उठाई आवाज ग्रामीणों के साथ हिन्दू संगठनों ने चक्काजाम कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग..!*

Published

on

IMG 20220712 WA0149

सन्ना/जशपुर:- बड़ी खबर जशपुर जिले के सन्ना से आ रही है. जहाँ लव जिहाद का मामला सामने आते ही आदिवासी ग्रामीण हिन्दू संगठन में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कार्यवाही को पर्याप्त नहीं मान रहे है. 17 वर्षीय आदिवासी नाबालिग लडक़ी के साथ हुए लव जिहाद के मामले में एसटीएससी व पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग पर अड़ते हुए सन्ना थाना का घेराव कर दिए है.चक्काजाम कर दिया गया है.जिससे कोई भी वाहन आवागमन नहीं हो रही है।घटना के बाद से जनाक्रोश भड़क हुआ है.और आदिवासियों के साथ देने हिन्दू संगठन भी खुल कर सामने आ गया है. सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लव जिहाद बंद करने व आरोपी पर कड़ी कार्यवाही करने की आवाज बुलंद हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल लड़की बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस व आरोपी की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही करे निहि तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनाँक लड़की के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि 09.07.2022 को शाम 07.00 बजे करीबन नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष 11 माह 25 दिन हुआ है को ग्राम सन्ना का दानीस कुरेसी पिता साबीर खान का लड़का बहला फुसला कर कहीं भगा कर ले गया है नाबालिग कक्षा 12 वी पास की है लकड़ी की माँ शाम का खाना बना रही थी उसी दौरान घर से निकली उसके बाद मैं तुरन्त बाहर निकली और देखी तो आंगन में नहीं थी आस पास पड़ोस के घर में जाकर देखी नहीं पता चला दिनाँक 10.07.2022 को सुबह 08.00 बजे लगभग साबीर खान के घर आये और पूछे तो पूरे घर बताये कि दिनाँक 09.07.2022 शाम रात को आये थे। बताये कि कभी है बोलते है कभी नहीं बोलते है फिर हम लोग घर चले गये आज दिनाँक 11.07.2022 को हमलोग फिर साबीर खान के घर आये और सीधा घर घुसे घर में लड़का लड़की दोनो नहीं थे तो उन लोगों का कहना गुरुवार दिन बैठक रखेगें उसी दिन बात होगा बताये मेरी बच्ची नाबालिक है जानते हुये भी मेरी बच्ची को कहँ छुपाये है साबीर के लड़का दानीस कुरेसी भगा के ले गया है बताया जिस पर पुलिस ने प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement