0eba6f2471d84408a5ed6dd21e673b2a1667104817312486 original

*big breking jashpur:– आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव प्रतिमा का अनावरण, रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सभा को करेंगे संबोधित…………*

जशपुरनगर।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कई कार्यक्रम में शामिल होकर स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया।जय जूदेव के नारे की गूंज पूरा शहर में गूंज रहा है, 10 बजे विजय विहार पैलेस पहुंचकर राजपरिवार से मुलाकात की साथ ही कई मुद्दों पर गोपनीय चर्चा करने के बाद यहां के मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंचकर माल्यार्पण किया।इसके पश्चात स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया,इसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए,जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे,इस कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम सहित आदिवासी समुदाय लोग लाखों की संख्या में लोग जुटने भीड़ जुटी है।

-->