पत्थलगांव :- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण नही करने वाले प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने आज निलंबित कर दिया है । मिली जानकारी अनुसार जिले के विकास खण्ड – पत्थलगांव के शासकीय प्राथमिक शाला – खारढोढ़ी में 26 जनवरी को ध्वजा रोहण नही करने वाले लापरवाह प्रधान पाठक रफैल टोप्पो को जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्थलगांव बीईओ के प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है । साथ ही लिखित आदेश पारित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि, निलंबन अवधि में इनका विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पत्थलगांव जिला – जशपुर में नियत किया जाता है । साथ ही निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के लिए पात्र होना बताया गया है ।