Jashpur
*मौसम अलर्ट:–जिले में बदलेगा फिर मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई संभाग में बारिश का खतरा, ओलावृष्टि के साथ गरज चमक के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।जिले में एक बार फिर बारिश का खतरा मंडराने लगा है।मौसम विभाग द्वारा जारी किए पूर्वानुमान को लेकर प्रदेश के कई इलाको में हल्की बारिश एवं मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान लगाया गया है।मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पूर्वी मध्यप्रदेश में स्थित होने के कारण कल दिनांक 3 फरवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर, बिलासपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के चरम उत्तर सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभावित है। प्रदेश में कल दिनांक 3 फरवरी को न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।