Chhattisgarh
*big breking jashpur– जिले में थम नहीं रही है चोरी की घटना, डीआईजी ने लिया संज्ञान, साइबर क्राइम की एक विशेष टीम का किया गठन……*
Published
1 year agoon
(सोनू जायसवाल की रिपोर्ट)
जशपुरनगर। जिले में बढ़ते चोरी की घटना को रोकने के लिए अब डीआईजी ने मामला को गंभीरता लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है।डीआईजी ने जशपुर पुलिस के सहयोग के लिए जिला रायगढ़ की साइबर क्राइम की एक विशेष टीम डिप्यूट की है।गौरतलब है की चोरी की घटना जिले के तपकरा गांव में इन दिनों घरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।ताजा मामला तपकरा गांव का ही जहां मेन रोड स्थित जुगल जयसवाल के घर को चोरों ने निशाना बनाया और सोने चांदी के सारे जेवरात और नगदी को ले उड़े।घटना की सूचना मिलते ही तपकरा थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे की टीम मौके पर जानकर विवेचना में जुट गई,उन्होंने बताया की घर के लोग सो रहे थे उसी वक्त चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, चोरों का पता लगाने शहर में खोजबीन की जा रही है।
*चोरी की घटना को रोकने डीआईजी ने लिया संज्ञान*
उपरोक्त घटना को डीआईजी रायगढ़ राम गोपाल गर्ग ने गंभीरता पूर्वक लिया है,उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर जाकर घटना का निरीक्षण करने और वहां के लोगों को पुलिस द्वारा की जारी रही कार्यवाही से अवगत कराने के लिए उन्हें निर्देशित किया है।श्री गर्ग ने एसडीओपी संदीप मित्तल को स्वयं विवेचना का प्रवेक्षण करने का निर्देश दिया है,साथ ही चोरी की घटना को रोकने के लिए अब रायगढ़ की साइबर क्राइम की एक विशेष टीम को भी डेप्यूट की है।