IMG 20230810 104216

*Big breking:- देर रात 20 वर्षीय लड़की की हत्या की खबर से क्षेत्र में फैली शनसनी,मृतिका कुछ ही घण्टे पहले पुलिस से लगा चुकी थी गुहार,लेकिन अंततः उसी के प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट…..पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय के सन्ना बस स्टैंड से एक लड़की की दर्दनाक हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में शनशनी फैल गयी है।बताया जा रहा है कि लड़की सन्ना निवासी थी जो चम्पा निवासी एक लड़के के साथ लिविंग रिलेशनशिप में साथ मे रहते थे।

पुरा मामला आपको बता दें कि सन्ना तहसील मुख्यालय के बस स्टैंड में आज देर रात संगीता कुम्हार पिता कुंजल कुम्हार उम्र 20 वर्षीय जो प्रेम सम्बन्ध में लिविंग रिलेशनशिप चम्पा निवासी मुकेश पैंकरा उर्फ बौना पिता मनीष पैंकरा उम्र 23 वर्ष के साथ रहती थी।जिसके बाद उनके बीच शराब के लिए पैसे मांगने पर झगड़ा होने लगा।बताया जा रहा है कि जब झगड़ा बीते दिन बढ़ा था तब लड़की इसकी शिकायत ले कर संन्ना थाना भी गयी थी जिसके बाद मुलाइजा के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था।परन्तु आरोपी तक पुलिस नही पहुंची घटना को नॉर्मल तरीके से लिया और अंततः देर रात सन्ना बस स्टैंड में क्रिस होटल के पास लड़की की शव मिलने से शनशनी फैल गयी।घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और जांच कर रही है शव के पोस्टपार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी मुकेश उर्फ बौना की खोजबीन जारी है।

-->