InShot 20241005 081453056

*Big Breaking jashpur:-शिक्षक के स्थांतरण से नाराज हजारों छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन,आवागमन बाधित,जारी है प्रदर्शन,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के हिंदी-इंग्लिश मीडियम के सम्पूर्ण छात्रों ने सड़क पर बैठकर हाथों में तख्ती लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन..!*

 

जशपुरनगर,कोतबा:-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोंन एक्का के स्थांतरण से नाराज होकर सुबह से धरने पर बैठ गए हैं।
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक का स्थांतरण न्याय संगत नही बल्कि उनके भविष्य से खिलवाड़ हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे एकल शिक्षक है।जो इंग्लिश मीडियम के लेक्चरर है।अभी दो माह बाद उनके बोर्ड परीक्षा होने है।ऐसे अवस्था मे उनका स्थांतरण करना उनके भविष्य को अंधकारमय में धकेलना हैं।

विदित हो कि फिल्मोंन एक्का को लेकर बच्चों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन यह पहली बार देखी जा रही हैं. उनके स्थांतरण को लेकर बच्चों में इतना विरोध प्रदर्शन और नाराजगी देखी जा रही हैं. आपको बता दें कि एक दिन पूर्व ही इनका स्थांतरण आदेश महानदी रायपुर से जारी हुआ है।
जिसके विरोध में हजारों बच्चें स्कूल गेट के सामने बैठकर आंदोलन कर रहें है.इनके आंदोलन से आवाजाही के साथ ही पालको के जमवाड़ा का हुजूम हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस चौकी के प्रभारी मौजूद है.लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुये है।

-->