IMG 20230810 WA0239

*Big breking jashpur:-एक ही दिन में एक जगह पर मिला दो शव,एक कि हुई हत्या तो दूसरा संदिग्ध,पानी मे तैरता मिला पहाड़ी कोरवा मजदूर का शव,सन्ना क्षेत्र में फैली शनशनी,मौके पर पहुंची पुलिस,पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय में आज एक ही दिन में एक साथ दो शव मिली जिसमें एक लड़की की शव सुबह मिली थी जिसे बताया जा रहा था कि उसके ही प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी।जिसकी खबर हमने ग्राउंड जीरो में सुबह ही प्रकाशित किया था।वहीं पुनः सन्ना से ही एक और बड़ी खबर निकल कर आई है जहां बताया जा रहा है सन्ना खुटाटाँगर गांव के पास एक छोटी बहती नदी (नाला) में उपलता हुआ एक शव दिखा जिसके बाद क्षेत्र में फिर हड़कम्प मच गई।वहीं मौके पर तत्काल सन्ना पुलिस पहुंच गई और शव को पानी से निकाल लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सन्ना के चांदुपाठ गांव का रहने वाला डुबुंग पिता लोया उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसके शव के पास तीन बंसी और झोला में मछली भी नजदीक में मिला है।हालांकि मौत कैसे हुई है यह अब भी संदिग्ध है।

-->