कांसाबेल।बुधवार की तड़के सुबह तहसील मुख्यालय के मधुबन जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी,जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है।मृतक यहां के भट्टीटोली निवासी गबरेल टोप्पो पिता मनी टोप्पो उम्र 65 वर्ष के रूप में पहचान हुई है।वहीं इस मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने बताया की बीमार अवस्था में मृतक मेहमान जा रहा था,उसी दौरान जंगल में उसकी मौत हो गई।कांसाबेल पुलिस मर्ग कायम कर घटना की विवेचना कर रही है।