Jashpur
*बिग ब्रेकिंग:-अजजा की भूमि पर कुनकुरी विधायक करने वाले हैं हाईटेक बस स्टैंड का भूमि पूजन!, कार्यक्रम को रोकने कलेक्टर के न्यायालय में हुआ आवेदन पेश, क्या भूमि पूजन पड़ जाएगा खटाई में?…*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर :- आज कुनकुरी के एक वाट्सप ग्रुप में एक सूचना प्रसारित हुई कि 6-10-2023 को 2 बजे विधायक जी के द्वारा हाईटेक बस स्टैंड का भूमि पूजन कार्यक्रम होना है ।उद्यमी विकास के पास।इस सूचना के मिलते ही उद्यमी विकास के द्वारा जिस अनुसूचित जनजाति के सदस्य की भूमि पर कब्जा किया गया है उस भूमि स्वामी के उत्तराधिकारी वीरेंद्र लकड़ा के द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से कलेक्टर जशपुर के समक्ष आवेदन पेश कर उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की है । विदित हो कि उक्त भूमि से सम्बंधित धारा 170(ख) भू राजस्व संहिता के एक मामला कलेक्टर जशपुर के समक्ष सुनवाई हेतु लंबित है ,आवेदक वीरेंद्र लकड़ा ने अपने आवेदन में बताया कि उक्त भूमि उनके पूर्वजों की है और उद्यमी विकास संस्था के द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा किया है चूंकि उक्त जमीन से सम्बंधित 170(ख) का मामला कलेक्टर जशपुर के न्यायालय में लंबित है और यह जानते हुए भी कुनकुरी विधायक यू डी मिंज के द्वारा जबरन हमारी पैतृक भूमि पर हाईटेक बस स्टैंड के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है जो उचित नहीं है यदि विवादित भूमि पर हाईटेक बस स्टैंड बनाया जाता है तो इससे वाद बाहुल्यता बढ़ेगी । बहरहाल खबर लिखे जाने तक उक्त मामले में कलेक्टर जशपुर के द्वारा कोई आदेश जारी करने की जानकारी नहीं मिली है ।आवेदक के अधिवक्ता फिरोज खान ने बताया कि मामले में बहस हो चुकी है उम्मीद है इस पर कलेक्टर जशपुर जल्द कोई आदेश पारित करेंगे।
पढ़िये क्या लिखा है आवेदन में ….