Jashpur
*Big Breking News:-प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता पर साढ़े तीन करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप,वर्तमान खरीफ विपणन धान खरीदी में,अन्य अपंजीकृत किसानों के रकबे में धान विक्रय,आर्थिक अनियमितता पर कमिश्नर सरगुजा ने किया निलंबित,पढ़िये खबर जानें कहाँ का हैं.. मामला..!*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर:-सरगुजा संभाग के रामानुजगंज जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के
दौरान करोड़ों का खेल खेला गया. धान खरीदी में अनियमितता करते हुए प्रभारी तहसीलदार ने सरकार को साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया. जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता को सरगुजा कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आदेश के मुताबिक निलंबन के दौरान सूरजपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.दरअसल रामानुजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुछ समितियों में अपंजीकृत किसानों के द्वारा अन्य लोगों के रकबे में अवैध तरीके से तहसीलदार की मिलीभगत से मंडी में धान बेचने का खुलासा हुआ. जिसमें 3 करोड़ 63 हजार रुपये से ज्यादा के भ्रष्टाचार की बात सामने आई. मीडिया और समाचार पत्रों में इस खुलासे के बाद सरगुजा कमिश्नर में मामले की जांच बैठाई. जांच में प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता की संलिप्पतता सामने आई. जिसके बाद सरगुजा कमिश्नर ने प्रभारी तहसीलदार के निलंबन का आदेश जारी किया.
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सुरजपुर नियत किया गया है.निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
आपको बता दें करोड़ो के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे विष्णु गुप्ता का मूल पद (सहायक अधीक्षक भूअभिलेख) शाखा बलरामपुर-रामानुजगंज है और उनका मूल निवास जशपुर जिला है।
*देखिये आदेश की कॉपी..!*