IMG 20220707 WA0116

*दो माह में ही बदले गये जशपुर एसपी,अब डी० रविशंकर होंगे जशपुर के नये पुलिस अधीक्षक,नौ आईपीएस का एक साथ हुआ तबादला, मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर दी जानकारी*

 

जशपुरनगर:-बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां एक साथ 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो चुका है।जिसमें जशपुर में दो माह पूर्व ही आये एसपी राजेश कुमार अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है।जबकि जशपुर में अब नये पुलिस अधीक्षक के रूप में सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर डी०रविशंकर होंगे।तो जशपुर एसपी राजेश कुमार अग्रवाल को सेनानी 11वीं वाहिनी छसबल जांजगीर-चम्पा भेज दिया गया है।इनके अलावा और भी आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है जिसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद फेसबुक पोस्ट कर दी है।इन अधिकारियों का तबादला हुआ-

-->