Chhattisgarh
*big breking:-महिला संगठन के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करके निकाल लिए 4 लाख रुपये और कर दिया हड़प अब संगठन के महिलाओं को धमकाते हुए कहा अगर शिकायत करोगे तो संगठन को ही बंद करवा दूँगी….कलेक्टर जनचौपाल में महिलाओं ने किया लिखित शिकायत, मामले में भाजपा सांसद गोमती साय…..ग्राउंड जीरो न्यूज में पढिये महिला समूहों के नाम पर कैसे जिले भर में रचा जा रहा नया खेल..*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर(राकेश गुप्ता):- जिले से बड़ी खबर निकल कर आई है जहां बताया जा रहा है कि महिला समूहों के नाम पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार के नाम पर फर्जी प्रस्ताव,फर्जी सील और फर्जी हस्ताक्षर करके समूह को संचालित करने वाली नवाबिहान से जुड़ी पी.आर.पी और ए.एफ.एल.सी.आर.पी के द्वारा महिला समूहों के नाम पर 4 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाल कर हड़प करने का गम्भीर आरोप कलेक्टर जनचौपाल में महिलाओं के द्वारा लिखित शिकायत करके लगाया गया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद पंचायत जशपुर का है।जो कि जशपुर जनपद के अंतर्गत बघिमा गांव की जागृति महिला ग्राम संगठन के महिलाओं ने जशपुर कलेक्टर जनचौपाल में लिखित शिकायत करते हुए नवाबिहान से जुड़े दो महिला प्रशिक्षकों पर बाई नेम समूहों के नाम पर 4 लाख रुपये हड़प करने का आरोप लगाया है।जागृति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा समूह से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्टर जशपुर से लिखित शिकायत के बाद मामले में रायगढ़ सांसद गोमती साय से भी शिकायत किया है।
जागृति महिला ग्राम संगठन के द्वारा कलेक्टर से जो शिकायत किया है उस शिकायत में लिखा है कि
“पंचायत बधिमा ,जिला -जशपुर ( छ.ग. ) में जागृति महिला ग्राम संगठन के नाम से महिला समूह चला रहे है । जिसका गठन 10/11/2019 को किया गया था , जो 7 समूहों का ये संगठन है । ज्ञात कराना चाहते है कि श्यामली हालदार मैडम (पी.आर.पी.) और आशा तिर्की मैडम (ए.एफ.एल.सी.आर.पी.) ने दोनों मिलकर हमारे रजिस्टर को अपने पास 07 माह से रखकर हर माह की बैठक को फर्जी तरीके से सभी की उपस्थिति को दर्ज किया और रजिस्टर में आर्थिक सुधार के लिये फर्जी तरीके से सील व साईन कर 4,00000 / – रुपये की राशि निकाल ली गई । हमारे द्वारा जब इनलोगों से पूछने पर इन्होंने राशि निकाल लिये है और कह रही है हमलोगों का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता , अगर तुमलोग हमलोगों का शिकायत करते हो तो तुम्हारेज संगठन को आगे बढ़ने व समूह का लाभ नहीं दिलवाऊंगी कह कर धमकी दे रही है । इसके साथ ही तुमलोगों का संगठन को बंद करवा दूंगी कह रही है । इसकी शिकायत जब हम संदीप बेक सर (बी.पी.एम.) से किये तो वो भी टाल – मटोल कर रहे हैं। इसमें पूरे विभाग की मिली भगत लग रही है। इनलोगों से मिली धमकी से संगठन की सभी महिलायें डरी व सहमी हुयी है।आप से निवेदन है कि हमारी मदद कर हमें न्याय दिलवाये व जो भी दोषी है उस पर उचित कार्रवाई करे।
वहीं इस मामले को लेकर जब हमने विकास खण्ड परियोजना प्रबन्धक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत जशपुर के संदीप बेक से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि महिला संगठन के द्वारा मुझे फोन पर बताया गया था परन्तु मैं उस दिन नही था मैं दूसरे दिन उन्हें बुलाया तो वो लोग मुझसे नाराज हो गए।हालांकि राशि आहरण क्लस्टर द्वारा कर लिया गया है जिसकी जानकारी मुझे है।मामले को लेकर मीटिंग किया गया था जिसमें क्लस्टर संगठन के लोगो का पक्ष लिया गया परन्तु जागृति महिला मंडल के द्वारा अपना पक्ष नही रखा गया और हस्ताक्षर भी नही किया गया जिससे प्रतिवेदन तैयार नही हो पाया।हालांकि आगे की जांच उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुनः की जायेगी।

You may like
ad

a


*मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में जैन मुनियों का निरंतर आगमन सौभाग्य की बात…*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*

*breaking jashpur:- नाबालिग बालिका ने टांगी से वार कर अपने पिता की कर दी हत्या, मृतक द्वारा आये दिन शराब के नशे में परिवार को मारपीट एवं प्रताणित करना बना उसकी मृत्यू का कारण, नाबालिग बालिका के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
