Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*big breking jashpur:- फर्जी जमीन रजिस्ट्री मामले में आया नया मोड़,अब प्रार्थी भी आया संदेह के घेरे में,प्रशासन पर भी जांच में लापरवाही का आरोप, देखिये पूरा वीडियो शिकायतकर्ता ने क्या क्या लगाया गम्भीर आरोप,पढिए,जालसाजी की अनोखी दास्तां…सिर्फ ग्राउंड ज़ीरो ई न्यूज़ पर।*

Published

on

IMG 20220811 WA0189

 

 जशपुर, सन्ना। (राकेश गुप्ता की रिपोर्ट) बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी में मृत व्यक्ति को जीवित बना कर,जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस विवादित जमीन पर मालिकाना अधिकार जता रहे एक ग्रामीण ने बगीचा पुलिस द्वारा पंजीकृत किये गए एफआईआर में बनाएं गए प्रार्थी पर ही फर्जीवाड़ा में शामिल होने की आंशका व्यक्त करते हुए बगीचा थाना में इसकी शिकायत की है। इस पूरे मामले में मजे की बात तो यह है कि शिकायतकर्ता आकाश राम ने बगीचा थाना में यह शिकायत मई माह में किया था।

लेकिन,इस शिकायत की जांच तक करना बगीचा पुलिस ने जरूरी नहीं समझा। शिकायत में शिकायतकर्ता आकाश राम ने बताया है कि ग्राम कामारिमा के दातुन पानी मे पटवारी हल्का क्रमांक 11 के खसरा क्रमांक 3307 और 3320 में रकबा 0.259 और 0.073 को उनके दादा अंग्रेज राम पिता कुरा राम ने नीलामी में खरीदा था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस जमीन का मूल भूस्वामी ठुठा रामजन था। उसका लगभग 60 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। मृतक का कोई उत्तराधिकारी न होने से इस जमीन की नीलामी की गई थी। इस जमीन पर शिकायतकर्ता का घर बना हुआ है और वे खेती करते आ रहे हैं। लेकिन इस जमीन को कामारिमा धनापाठ निवासी भानु प्रताप यादव ने सोची समझी साजिश के तहत मटासी निवासी एक व्यक्ति को मृत ठुठा रामजन बना कर,11 मार्च को फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करा ली। रजिस्ट्री के बाद भानु प्रताप यादव ने सन्ना तहसील में नामांतरण के लिए आवेदन लगाया। इस पर,तहसील न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर पूरा मामला खुला। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जांच और फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ,फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त करने की मांग भी की है। लेकिन,इस शिकायत पर बगीचा पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

IMG 20220810 WA0226

 यह है पूरा मामला

बगीचा पुलिस ने एक दिन पहले ही इस मामले में भानुप्रताप यादव की शिकायत पर आरोपित मोहम्मद शाहिद खान और उस्मान खान के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। प्रार्थी भानु प्रताप का आरोप है कि मोहम्मद शाहिद ने,उस्मान खान को मृत ठुठा रामजन बना कर,विवादित जमीन के बदले 1 लाख 67 हजार रुपये लेकर फर्जी रजिस्ट्री करा,उससे ठगी की है।वहीं अब प्रार्थी भानु प्रताप पर भी इस मामले में संलिप्त हो कर जमीन रजिस्ट्री करने का गम्भीर आरोप लगा है,अब देखना दिलचस्प होगा कि मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है..?

 

मामले में जब हमने बगीचा थाना प्रभारी आर.एस पैंकरा से बात किया तो उन्होंने साफ साफ मामले की जानकारी नही होने की बात कही और कहा कि जब उसके द्वारा शिकायत किया गया था तब उनका पोस्टिंग बगीचा में नही था, शिकायत मई महीने की है और वो जून महीने में बगीचा थाना में आये हैं।बहरहाल उन्होने आगे कहा कि मामले पर मैं देख कर शिकायत के आधार पर आगे की जांच कर कार्यवाही करूँगा।

Advertisement

RO- 12884/2

RO-12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh2 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement