IMG 20220825 WA0200

*big breking jashpur:– अटल चौक तोड़ने मामले में बीजेपी ने किया प्रदर्शन, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित जिले के दिग्गज नेता पहुंचे, विभाग पर जमकर भड़के कहा भारत रत्न अटल बिहारी का अपमान बर्दास्त नहीं…..देखिये वीडियो।*

जशपुरनगर:-( सजन बंजारा की रिपोर्ट)   जिले के फरसाबहार विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत तुमला के सराईटोली चौक में बने अटल चौक को तोड़कर हाईमास्क लाईट लगाये जाने के मामले में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय,जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,पूर्व विधायक और संसदीय सचिव भरत साय सहित जिले भर के दिग्गज नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
श्री साय ने कहा कि भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से बिना अनुमति के स्मारक को तोड़ना राज्य सरकार और क्रेडा विभाग के अधिकारियों की मनमानी है.जिसे बर्दास्त नही किया जा सकता.उन्होंने कहा कि अटल चौक छत्तीसगढ़ की हर ग्राम पंचायत में इसलिए बनाया गया है.ताकि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका को याद किया जा सके। दूसरी ओर इसे तोड़ने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेना.
विभाग और सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के भावनाओ के साथ खिलवाड़ है।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्मारक को जिस जगह से तोड़ा गया है.उसे उसी जगह पर पूरे मान सम्मान से स्थापित करें.अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन को तैयार है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर अटल चौक स्थापित किया गया था.उस जगह से हटकर हाईमास्क लाईट लगाया जा सकता था.लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभाग के नासमझी के कारण यह स्थिति निर्मित हुई।
बरहाल श्री साय ने क्रेडा विभाग के अधिकारियों से जब मामले की जानकारी ली तो उन्होंने भूलवश तोड़े जाने की बात कहते हुये.आश्वस्त किया कि उसी जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से बनाये गए अटल चौक स्थापित किये जायेंगे।
विभाग के आश्वासन पर प्रदर्शन बंद किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से जिला भाजपा महामंत्री सुनील गुप्ता, डीडीसी सालिक साय,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,कपिलेश्वर सिंह,वेदप्रकाश भगत,तेजीस्वरी सिंह,देवशरण साय,राजू सिंह,अनूप गुप्ता,दिनेश प्रसाद, सुदाम पंडा,श्रीनायक मिश्रा,नटवर मूंदडा,मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-->