fd0d1a87 05df 47a3 aa18 8faa6b0bf151

*Breking jashpur:-शार्ट सर्किट से लगी ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग,पुलिस थाने के बगल में हुआ हादसा,कोई हताहत नही,पुलिस ने कहा दमकल गाड़ी आ रही,..आग पर पा जाएंगे काबु..देखिये वीडियो!*

जशपुरनगर:-जिले के कुनकुरी जय स्तम्भ चौक से आगजनी की बड़ी खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से टायर की दुकान में भीषण आग लग गई.जिससे लोगो मे अफरा तफरी मच गई।
हालांकि इस मामले में किसी के जान माल की घटना नही है.लेकिन लाखों के सामान जलकर खाख होने की बात कही जा रही है।
मामले को लेकर थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने ग्राउंडजीरो ई न्यूज को बताया कि घटना की दमकल वाहन पहुचने वाली है.जल्द ही आग पर काबु पा लिया जायेगा।
बरहाल कुनकुरी पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुँचकर आग से निपटने का प्रयास कर रहें है।

-->