Connect with us

ad

Jashpur

*Big breking jashpur:-कलेक्टर को भाजयुमो नेता की शोसल मीडिया पर धमकी,12 प्रभारी व 13 कम्यूटर ऑपरेटर बदले जाने की कार्रवाई के बाद सीधे कलेक्टर को सोशल मीडिया पर दे दी धमकी, भाजयुमो नेता ने लिखा खैर नहीं..खैर नहीं समझे..क्या..??*

Published

on

IMG 20221030 WA0276

 

जशपुनगर:-कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अवैध धान विक्रय पर रोक लगाने के उददेश्य से एवं विगत वर्ष जिन धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी और ऑपरेटर की शिकायत मिली थी। उन 12 प्रभारी और 13 ऑपरेटरों को कलेक्टर ने बदला है। इनमें धान खरीदी केन्द्र कुनकुरी, पत्थलगांव, काडरो, किलकिला, घरजियाबथान, कोतबा, तपकरा, भगोरा, बगीचा, बिमड़ा, कुर्रोग, साहीडॉड़ के प्रभारी एवं धान खरीदी केन्द्र ऑपरेटर इनमें आरा, करडेगा, शब्दमुण्डा, चोंगरीबहार, बटाईकेला, घरजियाबथान, तमता, केराकच्छार, कोनपारा, गंझियाडीह, सन्ना, पण्ड्रापाठ और मनोरा शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर को खुले तौर पर धमकी दे दी गई है। यह धमकी भाजयुमो के कोतबा नगर उपाध्यक्ष गोल्डी साहू ने अपने फेसबुक वॉल के जरिए दी है।
गोल्डी साहू ने अपने फेसबुक पर धान खरीदी को लेकर लिखा है कि कोतबा मंडी में 1 नंबर में काम कराओ नहीं तो खेर नहीं…आगे उसने कलेक्टर का नाम लिखा है। यह पोस्ट देख लोग दंग हैं कि जिलाधीश को कोई आदेश देने के लहजे में धमकी भरी बातें लिख रहा है। गौरतलब है कि अबतक धान खरीदी शुरू भी नहीं हुई और मंडी में अनियमितता का कोई मामला सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि कलेक्टर ने बीते दिनों धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया था। उन्होंने चैतावनी दी गई है कि किसी भी स्थिति में धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी न होने पाए। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित प्रभारी और ऑपरेटरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने नई सूची जारी किया। इनमें 24 समिति के 35 धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। इनमें उपार्जन केन्द्र गम्हरिया में प्रभारी श्री राजेश कुमार साहू एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रघुनाथ राम को किया गया है। इसी प्रकार आरा में प्रभारी श्री भागवत सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री दुर्गेश कुमार निषाद, दुलदुला में प्रभारी श्री सुनील कुमार साहू, ऑपरेटर श्री दुष्यंत सिंह, करडेगा में प्राभारी श्री लिमिक कुजूर, आपरेटर किर्तन यादव, कुनकुरी में प्रभारी श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी, ऑपरेटर श्री सोम यादव, गोरिया में प्रभारी श्री आन्नद दुबे, ऑपरेटर मंजू दुबे, नारायणपुर में प्रभारी श्री विकास जैन, ऑपरेटर श्री संतु राम, शब्दमुंडा में प्रभारी श्री पन्नालाल पैंकरा, ऑपरेटर श्री रामनिवास पैंकरा, चोंगरीबहार में प्रभारी श्री राधेश्वर साय पैंकरा, ऑपरेटर श्री विवेक शर्मा, कांसाबेल में प्रभाारी श्री संजय लकड़ा, ऑपरेटर श्री दिपक साय, बटईकेला में प्रभारी श्री लक्षमण यादव, ऑपरेटर श्री जोनसन खाखा, पत्थलगांव में प्रभारी श्री विमलेश कुमार अम्बष्ट, ऑपरेटर श्री चन्द्र कुमार, लुड़ेग में प्रभारी श्री दिलीप ताम्प्रकार, ऑपरेटर आरजू बेगम, काडरो में प्रभारी श्री विजय कुमारनाथ, ऑपरेटर निरज खलखो, किलकिला में प्रभारी चन्द्रभान नेतान, ऑपरेटर श्री रवि खुटिया, घरजियाबथान में प्रभारी श्री सुरेश यादव, ऑपरेटर श्री तेजस यादव, तमता में प्रभारी हजारी लाल, ऑपरेटर श्री मानष बंजारा, केराकछार में प्रभारी श्री रोहित कुमार खुटिया, ऑपरेटर गाजानन्द पैंकरा, कोतबा में प्रभारी उर्मिला पैंकरा, ऑपरेटर सलिमा मिंज, जामझोर प्रभारी श्री राजकुमार बंजारा, ऑपरेटर माधव पैंकरा, बागबहार प्रभारी अमित पैंकरा, ऑपरेटर गंगोत्री पैंकरा, तपकरा में प्रभारी जयप्रकाश साहू, ऑपरेटर देवेन्द्र प्रधान, भगोरा मेें प्रभारी बालकिसुन, ऑपरेटर खगेश्वर चक्रेश, फरसाबहार प्रभारी काश्मीर तिग्गा, ऑपरेटर रमेश, कोनपारा प्रभारी संजीव चक्रेश, ऑपरेटर नितेन्द्र, गंजीयाडीह प्रभारी गीरजन चौहान, ऑपरेटर अमित वर्मा, बगीचा प्रभारी श्री अन्नत कुमार खर्चे, ऑपरेटर श्री रथुराम बड़ा, बिमड़ा प्रभारी रविन्द्र भगत, ऑपरेटर श्री दुधेश्वर साय, कुर्रोग प्रभारी जगदीश राम यादव, ऑपरेटर सुनील पैंकरा, साहीडाड़ प्रभारी सतपाल राम नागेश, ऑपरेटर श्री महिन्दर राम, सना प्रभारी दिलेश्वर यादव, ऑपरेटर महावीर यादव, पण्ड्रापाठ प्रभारी छोटुराम यादव ऑपरेटर निखिल गुप्ता, मनोरा प्रभारी प्रदीप कुमार प्रधान, ऑपरेटर बसंती, सोनक्यारी प्रभारी नन्द किशोर सिंह, ऑपरेटर देवमन्त राम और आस्ता प्रभारी अरूण कुमार, ऑपरेटर सुशील प्रधान को कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240726 181308
Crime12 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime15 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

IMG 20240726 115327
Chhattisgarh19 hours ago

*जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय” ने की बड़ी पहल,प्रसिद्व पर्यटन स्थल “मयाली नेचर कैम्प” स्वदेश दर्शन योजना में शामिल,विकास के लिए “दस करोड़ रूपये” की मिली स्वीकृति…..*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement