*big breking jashpur:– आधी रात गांव में घुसा हाथी, तोड़ा मकान मचा हड़कंप, आंकलन में जुटा वन विभाग, इस जंगल में डेरा जमाया है हाथी, राहगीरों को सावधान रहने विभाग कर रही है अपील………………*

कांसाबेल। जिले में इन दिनों हाथियों का कहर दिनों दिन बढ़ते जा रहा है, जिससे लोगों में भारी दहसत देखने को मिल रहा है, जिले के कई इलाकों में अलग अलग दल में हाथी विचरण कर रहे हैं।कुनकुरी क्षेत्र में हाथियों के कहर के बाद अब कांसाबेल तहसील क्षेत्र में हाथी का कहर देखने को मिल रहा है,ताजा मामला बीती रात की है जहां कांसाबेल क्षेत्र के डांडपानी, चेटबा में आधी रात करीबन 2 बजे हाथी धमका।हाथी की चिंगड़ाने की आवाज से ग्रामीण सहमे हुए दहशत में पूरी रात रतजगा कर बिताए,बताया जा रहा है की डांडपानी में एक मकान को तोड़ने के बाद चेटबा निवासी चूंदकिशोर साय के मकान को तोड़ कर घर में रखे अनाज को चट कर गया,ग्रामीणों द्वारा किसी तरह हाथी को खदेड़ा गया,जिसके बाद दोकड़ा कोगाबहरी सिकिरिया मार्ग के बंटोली जंगल में एक हाथी अभी भी डेरा जमाए बैठा है।क्षति हुए मकान का आंकलन करने वन अमला जुट गया है, वहीं राहगीरों को इस मार्ग में आवागमन करने में सावधानियां बरतने अपील की जा रही है।

-->