Chhattisgarh
*big breking jashpur:– पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत, सरपंच पति की दबंगई पुरानी सड़क में चलवा दिया जेसीबी,आवागमन हुआ बाधित,मामला पहुंचा थाना, एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही..,स्वास्थ्य,शिक्षा के प्रति…………….*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:-(सजन बंजारा की रिपोर्ट..!) हमेशा अनियमितता और भ्रष्टाचार की सुर्खियों में रहने वाले ग्राम पंचायत जामझोर के सरपंच पति चंद्रकुमार पैंकरा इस बार आपसी बदनामी का बदला इस कदर निकाल रहा है कि वर्षों से बने सड़क मार्ग को जेसीबी मशीन लगाकर खोद दिया है।
जिससे उक्त मोहल्ला गोलियापारा में 17 परिवार के 175 निवासरत लोगों के सामने आवागमन के लिये कोई दूसरा मार्ग नहीं जिससे उनके सामने मुसीबत बना हुआ है।
मामले को लेकर उपसरपंच श्रीमती नेमन्ती मिंज सहित दर्जनों महिलाएं कोतबा चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत पर चौकी प्रभारी ने पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध के तहत धारा 155 जा.फ़ा. के तहत न्यायालय जाने सलाह दी है।
महिलाओं के द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में बताया हैं कि उक्त सड़क 10 वर्ष पूर्व बनी हुई है.और वह एक मात्र आवागमन का साधन है.इसी मार्ग में उनके बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल जाना होता है.ऐसे में सरपंच पति के द्वारा मार्ग अवरुद्ध कर देने से भारी नाराजगी देखी जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले दिनों में बरसात है.जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं सहित गर्भवती महिलाओं का आना जाना होता है।
*भ्रष्टाचार प्रमाणित,इसीलिये ईर्ष्या पूर्वक बदला लेना चाहता है..सरपंच पति.*
उपसरपंच श्रीमती नेमन्ती मिंज,गंगा प्रसाद टोप्पो,फुलकुवारी,ललिता,मीना,उर्मिला,सुनील कुमार,विजय कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच जयमती पैंकरा के पूरे पंचायत के काम काज उनके पति चंद्रकुमार पैंकरा देखते है.ग्रामीणों के मुताबिक पेंशन घोटाला,कोरोना काल में चावल का वितरण नही करना सहित रुपयों के बंदरबाट किये जानें कि लगातार शिकायत अधिकारियों के पास किया गया था.जिसकी जाँच में लगभग 12 लाख रुपये के गबन की प्रमाणित हुई है.जिसका प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय पत्थलगांव में चल रहा है।इसी कारण ग्रामीणों को बदला लेने के उद्देश्य से इस तरह से कार्य को कर रहें है।
*10 वर्ष पूर्व दर्जनों किसानों ने अपनी निजी जमीन देकर,खुद जुटाए रुपये से बनाया सड़क.!*
जानकारी के अनुसार गोलियापारा मुख्यमार्ग का निर्माण दर्जनों किसानों ने अपनी अपनी जमीन देकर खुद के जुटाए लगभग पौने दो लाख रुपये से बनवाया गया है.जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है।और इसी मार्ग में वर्तमान सरपंच पति चंद्रकुमार पैंकरा का निजी जमीन भी पड़ता है.और वह इसलिये उक्त सड़क को जेसीबी मशीन लगाकर खुदवा दिया है कि उपसरपंच उसी मोहल्ले से है.जिनके साथ ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की शिकायत की है।इसीलिये ईर्ष्या पूर्वक बने बनाये सड़क को खोद दिया गया है।
मामले को लेकर जब पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिल रही हैं.उन्होंने सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करना को अपराध बताते हुये कहा कि संबंधित थाने को घटना स्थल भेजकर निरक्षण और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जा रहें है।