Jashpur
*big breking jashpur:– टीसी देने के एवज में रुपए एवं बकरा मांगना पड़ा भारी, विद्यालय की मान्यता हुई समाप्त, जिला शिक्षाधिकारी की कार्यवाही…………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। पहाड़ी कोरवा बच्चों के टीसी के लिए स्कूल प्रबंधक ने बकरे के साथ 10 हजार रुपए मांगने के मामले में जिला शिक्षाधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी है।मामला है जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का जहाँ सेंधवार अम्बाडीपा में संचालित गुरुकुल संस्कृत विद्यालय में प्रबंधक द्वारा पहाड़ी कोरवा बच्चों के टीसी के लिए उनके परिजनों से दस हजार रुपयों के साथ एक बकरे की मांग की गई थी।जब मामले की जानकारी मिडिया को लगी तो स्कुल प्रबंधन से इस मामले में बात की गई तो आनन फानन में प्रबंधन से टीसी व अंकसूची बिना पैसों के देने की बात कही थी।
प्रियंका व रेवती की माँ पार्वती ने बताया कि पहले उनके दोनों बच्चे लमदरहा स्कूल में पढ़ते थे जहाँ सीट खाली न होने के कारण उनके बच्चों का एडमिशन उन्होंने सेंधवार अम्बाडीपा में संचालित गुरुकुल संस्कृत विद्यालय में कराया ।यहाँ गरीबी के कारण वे स्कूल का फीस नहीं भर पाए।स्कूल प्रबंधन के दबाव से वे परेशान हो गए और अपने बच्चों को यहाँ से निकालने के लिए टीसी की मांग करने लगे।शिकायत के बाद विकासखंड शिक्षाधिकारी बगीचा द्वारा जांच कराई गई थी,जिसके बाद जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने एवं भवन में पर्याप्त शिक्षण कक्ष की कमी एवं अर्थव्यवस्था पाई गई,जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अशासकीय गुरुकुल संस्कृत विद्यालय सेंदवार का सत्र 2022–23 की मान्यता पर रोक लगा दी है।