Crime
*big breking jashpur:– महंगी बाइक का इस तरह चढ़ा शौक की नशे की गोली खिला,गला घोंटकर कर दी निर्मम हत्या,साक्ष्य छिपाने इस तरह बनाई..योजना कि पढ़कर आपकी रूह कांप जायेगी,हत्या के मास्टरमाइंड सहित 6 नाबालिक सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। महंगी बाइक का शौक इस तरह चढ़ा की,बाइक हासिल करने के लिए युवक की हत्या कर दी।हत्या की मामला का खुलासा करते हुए बताया की मामले में 3 आरोपी सहित 6 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी मुताबिक घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है जहां मृतक इकबाल यादव को तीन दोस्तों ने मिलकर षड्यंत्र रचा और बाइक चोरी की योजना बनाई,9 जुलाई को घर से निकले मृतक इकबाल को मेला घुमाने के बाद नव निर्माण मकान में ले जाकर नशे की गोली खिलाकर तकिया से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी ,उसके बाद शव को मैनपाट रोड के कुमरता पहाड़ जंगल में पेट्रोल डालकर जलाकर फेंक दिया था,साथ ही उसके बाइक को कांसाबेल ले जाकर बाइक का कलर बदल दिया था।मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी,उसी दौरान जंगल में सड़ी गली शव को देखकर परिजनों ने शिनाख्त की।जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर हत्या का धारा 302,201,120b,379 भा द वी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी विनय भगत,नितिन बखला, बिरेंदे बखला ,एवं 6 विधि से संघरस्त्त बालकों को हिरासत में लिए है।इस पूरे मामले में निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, सउनी एनपी साहू,आर 118 लव कुमार,748 भवानी लाल कहरा,332 कमलेश्वर वर्मा,169 पवन पैंकरा का विशेष योगदान रहा।