Crime
*big breking jashpur:– युवती से शादी का झांसा देकर 3 साल से करता रहा दैहिक शोषण, शादी से इंकार के बाद युवती ने लिखाई रिपोर्ट, महज 5 घंटे के भीतर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ़्तार……………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। फरसाबहार क्षेत्र की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने थाना में दिनांक 22.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे पूर्व परिचित आरोपी दानिएल मिंज द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर माह मार्च 2019 से दिनांक 08.01.2022 तक विभिन्न तिथियों में अपने पास रखकर दुष्कर्म किया। प्रार्थिया द्वारा शादी करने हेतु कहने पर इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी दानिएल मिंज के विरूद्ध धारा 376, 376 (2)(N) भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के उसके निवास में होने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी फरसाबहार हमराह स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी दानिएल मिंज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में अपराध सबूत पाये जाने पर *आरोपी दानिएल मिंज उम्र 27 वर्ष निवासी सिवरपारा थाना लैलुंगा* को दिनांक 22.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक प्रदीप सिदार, आर. 545 नीरज तिर्की, आर. 681 रामसागर नायक, आर. 764 शैलेन्द्र प्रधान, म.आर. 770 पुष्पा पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।