Picsart 22 08 29 13 32 55 149

*big breking jashpur:– पुलिस स्टापर को तोड़कर भाग रहे मवेशी से भरा पिकप को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा,10 नग मवेशी बरामद, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की जा रही है कार्यवाही……………….*

जशपुरनगर।आज सुबह सुबह मवेशी से भरा पिकप वाहन पुलिस स्टापर को तोड़ते हुए तेजी से भाग रहा वाहन एवं मवेशी को पीछा करते हुए पकड़ा है।मिली जानकारी के मुताबिक मवेशी तस्कर की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया,लेकिन मवेशी से भरा पिकप पुलिस स्टापर को तोड़ते हुए भाग निकला,वहीं कुनकुरी पुलिस ने वाहन का पीछा करने के दौरान पिकप वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर गद्दे में जा फंसी,वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन वाहन समेत 10 मवेशी को पुलिस को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली।कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया की मवेशी एवं वाहन को पुलिस ने जब्त कर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

-->