*big breking jashpur:– तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदते घर में जा घुसा,दीवार हुआ क्षतिग्रस्त, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद………….*

 

जशपुरनगर।तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचलते हुए घर के बाहर दीवाल में जा घुसी,घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया ,वही दीवार एवं बाइक को क्षति पहुंची है।घटना जिले के गांझियाडीह मुख्य चौक का बताया जा रहा है जहां आज दोपहर 12 तेज रफ्तार हाइवा ने अचानक अनियंत्रित हो गया,जिसके बाद बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे दुकान में जा घुसी,घटना के बाद चपेट में बाइक को क्षति हुई है ,घटना के सूचना बाद तुमला थाना से पुलिस बल पहुंच कर घटना की जानकारी ली गई,वही दोनों पक्षों में समझौता होने की वजह से किसी प्रकार की कार्यवाही नही गई,वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

-->