कोतबा/जशपुर:- ( सजन बंजारा की रीपोर्ट ) कोतबा से लवाकेरा की ओर जा रही ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे.मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही दोनो मोटरसाइकिल सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह और खुटसेरा के मुख्यमार्ग पर कुछ देर पहले घटी घटना स्थल पर तुमला पुलिस पहुंच चुकी है।
तुमला पुलिस की मदद से दोनों विभत्स चकनाचूर हो चुके लोगों को अपनी वाहन में कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन उन्होंने तो घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
घटना स्थल से ट्रक चालक फरार है.जिसकी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है.घटना में मृतक लोगो की पहचान नही हो पाई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना स्थल पर दो लोगों में एक कि उम्र 15 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.जिसका एक पैर अलग हो गया है.जबकि दूसरे व्यक्ति 40 से 45 उम्र का बताया जा रहा है.जो चकनाचुर हो गया है।