*big breking jashpur:– घर के पीछे दरवाजे से घुसे अज्ञात बदमाश, बक्से में रखे 59 हजार रुपए नगदी ले उड़े, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस…………*

दोकड़ा। घर में रखे नगदी रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है,वहीं प्राथी की शिकायत के बाद दोकड़ा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना पुलिस चौकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जामुंडा की है,जहां कुमारी लक्ष्मी देवी ने पुलिस चौकी पहुंच कर घर में रखे नगदी रूपए की चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराई है।घटना 1 नवंबर की रात की बताया जा रहा जहां घर के पीछे दरवाजा से अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर घर के अंदर रखे एक बॉक्स में 59 हजार रुपए नगदी को ले उड़े।जब सुबह उठकर देखे तो नगदी रुपए गायब मिले, जिसके बाद उनके होश उड़ गए।घटना की शिकायत के बाद दोकड़ा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।चौकी प्रभारी हेमपाल सिंह ने बताया की घटना से जुड़ी प्रत्येक पहलू पर जांच की जा रही है साथ संदेही व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है।

-->