Jashpur
*Big breking jashpur:- पत्नी ने की शिकायत,हुआ थाने में राजीनामा,बाहर निकलकर जाने लगे तो,नशे में धुत आरक्षक ने की लात,जूते से बेदम पिटाई,मन नही भरा तो बैरक में डालकर की जमकर धुनाई,फिर हुई खाकी वर्दी दागदार,और कहा करोगे शिकायत तो लगवा दूंगा आदिवासी एक्ट,थानेदार ने कहा मुझे नही है..जानकारी,पीड़ित ने लिखित शिकायत करते हुए लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार…!पढिये पूरी खबर*
Published
3 years agoon

जशपुर/बगीचा:-जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी से पुलिसिया रौब की झकझोर देने वाली घटना निकल कर सामने आई है।जहां जिले के पंडरापाठ के आश्रित ग्राम नावापारा गांव के तीर्थनाथ यादव पिता जवाहर यादव उम्र 32 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक जशपुर से पंडरापाठ चौकी के आरक्षक केफास कुजूर के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुए चमड़े के बेल्ट और जूता से मारने जैसे गम्भीर अपराध की लिखित शिकायत कर जिले की पुलिसिया करतूत को सुर्खियों में ला दिया है।
आपको बता दें की तीर्थनाथ यादव ने जशपुर एसपी से लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि ….
“महोदय उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मैं अपने परिवार के साथ ग्राम नावापारा में मेरी पत्नि के साथ रहता हूँ । मेरा विवाह श्रीमती फुलमनी यादव से वर्ष 2011 में हुआ है मेरे चार बच्चे है।चौकी पन्डरापाठ में शिकायत की गयी थी। जिस पर चौकी प्रभारी श्री संतोष सिंह के द्वारा दिनांक 31.07.2022 दिन रविवार को दोपहर 11-12 बजे मुझे एवं मेरी पत्नि को चौकी पन्डरपाठ बुलाया गया था जिस पर मैं और मेरी पत्नि चौकी गये थे जहा चौकी प्रभारी के द्वारा मुझे एवं मेरी पत्नि को समझाईस देते हुए राजीनामा करने की सलाह दी गई थी और चौकी में पदस्थ मुंसी विनोद भगत के द्वारा राजीनामा लिखा जा रहा था कि तभी पुलिस चौकी पन्डरापाठ के मुख्य मार्ग दरवाजे से मेरे ससुर बिसुन धारी एवं डेड साला पारस यादव आरक्षक केफास कुजूर के साथ आये और उस समय केफास कुजूर शराब के नशे में था । चौकी में प्रवेश करते ही केफास कुजूर के द्वारा मेरी पत्नि एवं ससुर एवं डेड साला के सामने ही मुझे गंदी – गंदी गाली देते हुए यह कहा गया की शादी करने के समय मजा आया और बच्चा पालने के समय गा…$ रहा है ऐसा बोलते और भी गंदी गाली एवं शब्दों का प्रयोग करते हुए सीधे मुझे पैर में पहने हुए चमडे के जूतें से मेरे कन्धे पर लात मारा जिससे मैं बैंच से नीचे गीर गया उस समय मेरे सामने ही मेरे ससुर और डेड साला बैठे थे और मुस्कुरा रहे थे । आरक्षक केफास कुजूर के द्वारा मुझे मारते हुए चौकी के लॉकप के अन्दर ले जाकर चमडे के बेल्ट एवं जूता से मारपीट करने लगा और मुझे पटकर जूता सहित मेरे उपर चडकर जूता से मुझे खुन्दने लगा । लॉकप के सामने आरक्षक विनोद केरकेटटा बैठा था तब मैं लॉकप से बहार निकला तब विनोद केरकेटटा मुझे मा बहन की गंदी – गंदी गाली देते हुए कपड़ा खोलने को कहा गया और मेरे शरीर का पुरा कपड़ा खुलवा दिया तथा मेरे कमर में पहने हुए करधन को कैची से काट दिया और उसी समय फिर से केफास कुजूर के द्वारा मुझे अन्दर ले जाकर फिर लात , बुट और चमडे के बेल्ट से मारा । उसके द्वारा मारने पर मेरे कंधा , पीठ , कमर , आदि में गम्भीर चोटे आई हैं जिसका ईलाज मैं घरेलू जडी – बुटी से किया हूँ तथा आज भी मेरे शरीर पर उक्त चौटो के निशान मौजूद है तथा पुरे शरीर में दर्द होने से बुखार से भी पिड़ित हूँ ।महोदय केफास कुजूर के द्वारा मुझे यह भी धमकी दी गयी है कि मारपीट की शिकायत कही करोगे तो तुम्हार विरुद्ध एस 0 टी 0 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुगा । उसी डर से मैं कही शिकायत नही किया था आज थोडी तबियत ठीक होने पर मैं यह शिकायत श्रीमान को दे रहा हूँ । अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरक्षक केफास कुजूर , विनोद केरकेटटा मेरे ससुर बिसुन धारी एवं डेड साला पारस यादव के द्वारा एक राय होकर पैसे देकर मुझसे मारपीट कराये एवं किया गया है जिनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।”
बहरहाल इस पूरे शिकायत की सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही क्लियर होगा परन्तु जब हमने इस मामले को लेकर पंडरापाठ चौकी प्रभारी संतोष सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि पति पत्नी के झगड़े की शिकायत मिली थी जिस पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था और फिर समझाईस देने के बाद दोनों पक्ष खुद ही राजीनामा कर लिए थे।मामले में मार पीट की जानकारी मुझे नही है मेरे उपस्थिति में मारपीट नही हुआ था।हालांकि शिकायत हुई है तो मैं पूछ ताछ कर जांच करूँगा और अगर ऐसा हुआ है तो निष्पक्ष कार्यवाही होगी।

You may like
ad

a


*Big breking jashpur:-शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस के पार्षद सुमन शर्मा,उपाध्यक्ष पद को लेकर बनी थी अंतर्कलह..!*
Big breaking:- सरगुजा वनमण्डल में अवैध नीलगिरी कटाई पर बड़ी कार्रवाई..*

*Breaking jashpur:-भोर में ट्रक और पिकप वाहन में सीधी भिड़ंत,दोनों चालक बाल-बाल बचे,पिकप वाहन के परखच्चे उड़े तो ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त,सुबह साढ़े पांच बजे की घटना…!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
