Chhattisgarh
*Big Breking jashpurNagar पटवारियों के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल,संघ ने पत्र जारी कर कहा,दो दिवस के भीतर नही हुई आरोपियों की गिरफ्तारी तो करेंगे थाने का घेराव और कलम बंद हड़ताल..अब पुलिस के लिये बड़ी चुनोती..!पढें सिर्फ ग्राउंडजीरो ई न्यूज पर.!*
Published
2 years agoon
कोतबा/जशपुरनगर:- ( सजन बंजारा की रिपोर्ट..! ) सीमांकन करने गये पटवारियों के सयुंक्त टीम पर हमला करने का मामला तूल पकड़ने लगा है.मामले से नाराज राजस्व अमला पटवारी संघ पत्थलगांव ने जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों को लिखित सामूहिक पत्र जारी करते हुये 2 दिवस के भीतर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की दशा में बागबहार थाने का घेराव करने और 4 जुलाई 2022 को कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय हैं कि दो दिन पूर्व ही बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई में प.ह.न. 19 अमीलाल राठिया,प.ह.न.30 रविकांत सोनी के साथ आवेदनकर्ताओ ने ही सामूहिक रूप से मारपीट और गाली गलौच की घटना को अंजाम दिया था।
जिसकी शिकायत बागबहार पुलिस थाने में कई गई है।मामले में आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुये धारा 294,506,323,353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं. लेकिन पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है।
इधर राजस्व पटवारी संघ पत्थलगांव के द्वारा नामजद आरोपी लीलाराम पिता मुनु,महेन्द्र पिता लीलाराम,रामेश्वर पिता हिमाद्रि,हिमाद्रि पिता मुनु आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर बागबहार थाना घेराबंदी और कलम बंद हड़ताल करने की चुनोती दे डाली है.
राजस्व विभाग पटवारी संघ के इस आह्वान के बाद पुलिस के लिये आरोपियों को गिरफ्तार करने लिये सिरदर्द बना हुआ है।