*big breking news:– नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा लिया ,फिर किया दुष्कर्म, अब आरोपी पुलिस के गिरफ्त में……………*

जशपुरनगर। नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना बागबहार क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय प्रार्थी पिता ने दिनांक 13.06.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री बीती रात्रि में घर से बिना किसी को बताये निकलकर कहीं चली गई, उसका आस-पास पता किये कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से ग्राम रेडे में नाबालिग अपहृता एवं आरोपी के मिलने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना में लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर बताई कि उक्त दिनांक की रात्रि में रविशंकर किण्डो उसके पास आया और उससे शादी करूंगा एवं पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर अपने साथ पाकरगांव ले गया एवं उसके बाद अपने घर ले आया, इस दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी का कृत्य धारा 366(क), 376(2)ढ भा.द.वि. एवं 4, 5 पॉक्सो एक्ट पाये जाने पर *आरोपी रविशंकर किण्डो उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रेड़े थाना बागबहार* को दिनांक 16.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. रामनाथ राम, प्र.आर. 448 भोज कुमार साहू, आर. 344 विरेन्द्र यादव, आर. 419 अनुज कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-->