Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*आवर्ती चराई क्षेत्र विकास में भ्रष्टाचार एवं कार्य मे अनियमितता को लेकर भाजपा युवा नेता का सोशल मीडिया में विरोध, कहा जनता के पैसों का बंदरबांट करने वालों का पोल खोल अभियान जारी रहेगा……*

Published

on

IMG 20210829 WA0107

सिंगीबहार/जशपुर। :- वनपरीक्षेत्र तपकरा में मनरेगा के तहत वन विभाग द्वारा निर्मित यह आवर्ती चराई क्षेत्र विकास कार्य दरअसल भ्रष्टाचार की चारागाह बन कर रह गई है। मामला बरटोली – केरसई मार्ग के जंगल किनारे बने आवर्ती चराई क्षेत्र विकास योजना का सोशल मीडिया में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप ने भ्र्ष्टाचार एवं कार्य मे अनियमितता को लेकर आवाज बुलंद किया है। उन्होंने कहा है कि लाखों रुपये खर्च कर पशुओं के चराई के लिए जंगल किनारे चारों ओर सिंचाई नाले का गड्डा खोदा गया है ताकि पशु आरक्षित क्षेत्र से बाहर न जा सकें, साथ में जंगल से पेड़ों की कटाई कर एक छपरी बनाया गया है ताकि पशु चराई करने के बाद विश्राम कर सकें। एक तरफ तो वन विभाग कहती है कि पेड़ों की कटाई न करें, अधिक से अधिक पेड़ लगायें किंतु खुद वो अपने बातों पर कितना अमल करती है आप यहां आकर देख सकते हैं। छपरी में खंभे के रूप में उपयोग में लाये गये ये वृक्ष भविष्य में बड़े वृक्ष बनकर वनोपज देकर वनवासियों के जीवन में खुशहाली लाने में सहायक होती किंतु चंद रुपयों की लालच में वन विभाग की बलि चढ़ गए । इस तरह के मामले में प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए लेकिन शासन और प्रशासन के मिली भगत से यहां सैकड़ो पेड़ो की कटाई कर पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ये जो चराई क्षेत्र देख रहे हैं इसमें आज तक एक भी बैल-बकरी चराई करने नहीं आये जबकि पहले से गांव में एक बड़ा गोठान बना हुआ है ऐसे में इस चराई क्षेत्र बनाने का क्या औचित्य मतलब साफ है जनता के पैसों का किसी तरह बंदरबांट कर लिया जाये। फिलहाल ये पोल खोल अभियान के तहत मात्र 5.620 लाख की छोटी सी बानगी है हमारे कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र की, जनता के पैसों का बंदरबांट करने वालों का पोल खोल अभियान जारी रहेगा।

मामले में अविनव केसरवानी वनपरीक्षेत्र अधिकारी तपकरा ने कहा है कि आवर्ती चराई क्षेत्र विकास कार्य के तहत बरटोली जंगल मे कार्य प्रारंभ है तूफान एवं बरसात के चलते छपरी छतिग्रस्त हो गया है । यहां पेड़ों की कटाई नही की गई है पेड़ो से छाटें गए छोटे डहलियों के लड़की टुकड़ों का ही इसमे उपयोग किया गया है ।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement