Crime
*Breking jashpur:-बहला फुसलाकर जबरन मोटरसाइकिल में नाबालिक युवती को ले जाकर किया अनाचार,दो बाल अपचारी सहित दो बालिक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त,आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही..!*
Published
6 months agoon
जशपुरनगर:-जिले में नाबालिकों के साथ अनाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसमें ज्यादातर नाबालिक युवती इसके शिकार हो रहे है.इस घटना में नाबालिक युवकों को आरोपी इसमें शामिल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं.हालांकि इन मामलों में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही हैं।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर जिले के थाने में एक ग्राम की 34 प्रार्थिया ने दिनांक 28.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.04.2024 के दोपहर में यह अपनी 14 वर्षीय पुत्री को अपने खेत-बाड़ी में लगे फसल को देख-रेख करने हेतु भेजी थी, जो शाम-रात तक वापस नहीं आई। उसकी पुत्री दिनांक 19.04.2024 को प्रातः में वापस घर आई और गुमशुम रहने एवं स्वास्थ्य खराब रहने पर प्रार्थिया द्वारा पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 17.04.2024 को उक्त खेत बाड़ी के पास 03 व्यक्ति एक मोटर सायकल में आये और बहला-फुसलाकर जबरदस्ती साथ में बैठाकर दूसरे गांव में ले जाकर रात्रि में एक घर-कमरा में रखे, उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया, शेष अन्य 02 व्यक्ति कमरा के बाहर पहरा दे रहे थे। दिनांक 18.04.2024 को भी दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति उक्त नाबालिग बालिका को अपने साथ में रखा था, रात्रि करीबन 12-01 बजे वह व्यक्ति अपने साथी के साथ मोटर सायकल में पीड़िता को उसके घर के बाहर पहुंचा दिया एवं वे वहां से चले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 363, 366(क), 376(डी), 342, 368 भा.द.सं. एवं 5, 6 पाॅक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे, टीम में महिला अधिकारियों को भी सम्मिलित किया गया था। टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर दबिष देकर सभी अभियुक्तों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं मेमोरंडम कथन में घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपीगण 1-सोहित राम उम्र 24 साल एवं 2-हेमंत राम उम्र 18 साल 04 माह को दिनांक 29.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, घटना में सम्मिलित शेष 02 अपचारी बालक उम्र क्रमशः 16 वर्ष 02 माह एवं 16 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही, अभियुक्तों की पतासाजी में निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, उप निरीक्षक विवेक भगत, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्र.आर. 29 सुखषरण साय, आर. 545 नीरज तिर्की, आर. 620 ईष्वर साय, म.आर. 724 बिरजिनिया टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।