Jashpur
*Breking jashpur:-जशपुर के गंझियाडीह में दबंगों ने शासकीय भवन तोड़कर किया अतिक्रमण,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग,कहा यह जमीन में शासकीय सार्वजनिक निर्माण के लिये की गई थी आबंटित..!*
Published
1 month agoon
जशपुरनगर,कोतबा:-फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह में दबंग लोगों ने शासकीय प्रतीक्षालय बने भवन को तोड़कर अतिक्रमण कर उसमें निजी भवन बनाये जाने का मामला सामने आया हैं।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने सूबे के मुख्यमंत्री और कलेक्टर को शिकायत अतिक्रमण हटाने जाने की मांग की हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दबंग नेता बैजनाथ भाई सुबरन पिता रनसाय जाति कंवर जो फेब्रिकेशन का दुकान संचालन करते हैं.उनके द्वारा गंझियाडीह के खसरा नंबर 221/2 रकबा 3.820 लगा हुआ है.उक्त जमीन शासकीय मद की हैं. उसी शासकीय जमीन पर दोनों भाइयों के द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि में सामुदायिक भवन का निर्माण पंचायत के द्वारा किया गया था.जिसे तोड़कर अपना निजी दुकान का निर्माण कराया जा रहा हैं. मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर रोहित व्यास और सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैंप कार्यालय में लिखित शिकायत कर कार्यवाह की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के द्वारा किया जा रहा शासकीय भूमि में अतिक्रमण पूरी नियमों के विपरीत है.वे हमेशा ऊंची पहुंच का हवाला देकर मनमानी करते आ रहें है.ग्रामीणों के मुताबिक वे सूबे के मुख्यमंत्री से अपने निजी संबंध होने का हवाला देकर अतिक्रमण कर रहा है.जिससे उसकी मनमानी के आगे ग्रामीण नतमस्तक हैं।
आपको बता दें कि खसरा नंबर 221/2 रकबा 3.820 लगभग 10 एकड़ जमीन के दो एकड़ जमीन पर इन दबंगो का कब्जा हैं.जबकि धीरे-धीरे आगे बढ़ाता ही जा रहा हैं ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि में ग्रामीणों के सुविधाओं के लिये शासकीय भवन का निर्माण कर सभी को लाभान्वित करने का उद्देश्य है।
मामले को लेकर फरसाबहार एसडीएम आर.एस. लाल को दुरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी आपके माध्यम से हुई है.उक्त मामले को संज्ञान लिया जा रहा हैं. ग्रामीणों के आवेदन पर त्वरित जांच कर उचित कार्यवाही की जावेगी।