Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Crime

*Breking jashpur:-पुलिस अधीक्षक की गठित टीम ने गांजा तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार,संबंधित थाना प्रभारी लाईन अटैच,आरोपी के मोटरसाइकिल सहित पौने एक लाख का गाँजा जप्त, कार्यवाही से पुलिस महकमा में मचा हड़कंप..!*

Published

on

IMG 20240527 064038

 

जशपुरनगर:-पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपालन में एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उनके द्वारा कार्यवाही की गई है, इसी तारतम्य में दिनांक 25.05.2024 के शाम को मुखबीर से पुलिस को सूचना मिला कि दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम रायडीह का ढुरसीनाला से होकर एक गांजा तस्कर जो अपने पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है वह मोटर सायकल से जशपुर की ओर जाने वाला है इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन एवं मार्गदर्शन में दुलदुला थाने से स्टाॅफ एवं गवाह भेजकर ग्राम रायडीह का ढुरसीनाला के पास नाकाबंदी की जाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार रात्रि लगभग 07ः30 बजे लाल रंग का सुपर स्पलेण्डर क्र. सी.जी. 14 एम.एफ. 3607 में सवार होकर उक्त रास्ते में एक व्यक्ति आया, जिसे रोककर उसका नाम-पता पूछा गया एवं गांजा रखने के संबंध में संदेही से पूछताछ कर तलाशी देने हेतु कहा गया जो तलाशी कराने संबंधी दस्तावेज में हस्ताक्षर करने से साफ इंकार किया, हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया। संदेही आकाश गुप्ता के कब्जे से एक थैला में मादक पदार्थ गांजा 01-01 पैकेट का कुल 08 पैकेट 8.140 किलोग्राम मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर आकाश गुप्ता को अभिरक्षा में लिया गया। *अभियुक्त आकाश गुप्ता उम्र 23 साल निवासी दुलदुला* का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 26.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. 619 मनोहर तिर्की, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा, आर. 495 अकबर चौहान, आर. 539 सुरेन्द्र निराला, आर. 532 जगदीश मरावी, आर. 506 आनंद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक की टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने पर दुलदुला में पदस्थ ASI हीरालाल बाघव को लाईन अटैच किया गया है।

पुलिस *अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह* द्वारा अपील किया गया है कि किसी भी आम नागरिक को अवैध मादक पदार्थ तस्करी, जैसे-गांजा, अवैध शराब, कफ सिरप, जुआ, सट्टा इत्यादि के संबंध में जानकारी देना हो तो सीधे पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना दे सकते हैं, एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवें, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।

Advertisement

RO- 12884/2

RO-12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh2 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement