Chhattisgarh
*बड़ी खबर ब्रेकिंग:- आधी रात को यात्री बस में हुई डकैती, डकैतों ने बस रोककर बस कर्मचारियों से लुटे रुपये, कंडक्टर पर जानलेवा हमला, सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस और बस कर्मचारियों की बचाई जान, बदमाशों की तलाश में हो रही नाकेबंदी…………*
Published
3 years agoon
कांसाबेल,जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में बीती रात को एक बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। यात्री बस में डकैती की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। बीती रात को जशपुर से दुर्ग चलने वाली नवीन बस में आरोपियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने बस के कंडक्टर को गंभीर रूप से घायल किया और जमकर मारपीट भी की लेकिन सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है। घटना से मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की रात करीबन 10 बजे जशपुर से दुर्ग चलने वाली रात्रि बस को कांसाबेल थाना क्षेत्र के लमडाँड़ के जंगल समीप आरोपियों द्वारा रोककर बस कन्डेक्टर ड्राइवर से डरा धमका कर बारह हजार रुपये की लूटपाट की गई।घटना की सूचना मिलने के बाद कांसाबेल पुलिस ने तत्काल एक्सन मूड में आकर एक आरोपी को धर दबोचा, वही अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जिले में इस प्रकार की घटना काफी दिनों के बाद सामने आई है जहां पर समूह में डकैतों ने किसी यात्री बस को प्रभावित कर घटना को अंजाम दिया है। एसडीओपी मनीष कुवर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बदमाशों के विरुद्ध धारा 307, 395, 147, 148, 149, 341, 294 के तहत कार्रवाई की जा रही है।