Connect with us
ad

Raigarh

*Breking Business News:-ग्राहकों पर अब भी बरकरार है विश्वसनीयता, लगातार सातवें वर्ष भी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित हुआ लैलूंगा का श्याम ऑटो, ऑनर आशीष मित्तल ने कहा ग्राहक ही हमारे अरमानों की साख…*

Published

on

IMG 20240527 WA0010

 

रायगढ़/लैलूंगा:-रायगढ़ जिले के लैलूंगा में लंबे समय से ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतरने वाला श्याम ऑटो फिर एक बार अपनी साख और ग्राहकों
की विश्वसनीयता पर खरा उतरा हैं.उन्हें छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मोटरसाइकिल सेलर की उपाधि से नवाजा गया है. लगातार सातवें वर्ष अपने और ग्राहकों के विश्वासों पर खरा उतरने वाले वे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के पहले रिटेलर है.जिन्हें कंपनी ने पुनः सम्मानित किया है।

आपको बता दें कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा श्याम ऑटो लम्बे समय से ग्राहकों की पहली विश्वास की पूंजी बनी हुई है.और इस विश्वास की पूंजी को श्याम ऑटो के ऑनर आशीष मित्तल सहर्ष स्वीकार करते हुये ग्राहकों को अपनी विश्वशनियता का लोहा मनवा चुके हैं।

श्याम ऑटो के ऑनर से जब हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य बजाज कंपनी के मार्गदर्शन और उनके गारंटियों के अलावा हम ग्राहकों से अपनी गारंटी पर विश्वास जताने में सतत प्रयासरत रहते है.हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवा के साथ ही उनकी विश्वनीयता को कायम रखने की प्राथमिकता रहती है।

आज इसी का प्रतिफल है कि मैं हमारे ग्राहकों के अद्भुत सम्मान और अपनापन के सामने नतमस्तक हूँ।इस कामयाबी को मैं अपने ग्राहकों को समर्पित करना चाहता हूं.जिन्होंने मुझे सातवीं बार इस कामयाबी का नायाब बनाया.
श्री मित्तल ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण अंचल में ग्राहकों का विश्वास और उनका हमारे संस्थान के प्रति आत्मीय विश्वास ने पूरे छत्तीसगढ़ में परचम लहराया है. मैं उनके इस सहयोग और विश्वास के लिये आभारी हूँ।हमारा उद्देश्य सदैव इसी तरह ही ग्राहकों की पहली पसंद बने रहने में अडिग रहूंगा.
बजाज कंपनी के गाड़ियों के प्रति और हमारा विश्वास जताने के पर मैं श्याम ऑटो के सभी प्रतिनिधि साथियों और हमारे सहयोग कर्ता का भी आभार व्यक्त करता हूँ.जिन्होंने मिलकर हमारे विश्वास को कायम रखा है।

Advertisement

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*