1673355457856

*Breking jashpur:-स्थाई वारंटी के 46 आरोपी हुये गिरफ्तार,ऑपरेशन “ईगल”, के तहत जिले भर के थानों में हुई कार्यवाही,पुलिस महानिरिक्षक के निर्देश पर की गई धरपकड़..पढ़िये खबर कहाँ किसकी हुई गिरफ्तारी..!*

 

जशपुरनगर:-पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन ”ईगल“ चलाने के निर्देश दिए गये थे, जिसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना/चौकी स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर विगत 01 सप्ताह के भीतर लगभग 50 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस अभियान की मॉनिटरींग एवं तामीली हेतु जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था।

स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये ऑपरेशन ”ईगल“ के तहत् *थाना सन्ना के अप.क्र. 27/2004 धारा 121(क), 124(क), 307, 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी सुरेन्द्र उर्फ सुले निवासी कमलापुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर को दबिश देकर उसके गृह ग्राम से दिनांक 09.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है।

टीम को थाना कुनकुरी को वर्ष 1997 से फरार स्थाई वारंटी राजकुमार साव निवासी मेन रोड कुनकुरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, इसके साथ अन्य 05 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा थाना जषपुर ने 03, थाना दुलदुला ने 01, थाना तपकरा ने 01, थाना कांसाबेल ने 02, चौकी दोकड़ा 01, थाना फरसाबहार 02, थाना बगीचा 11, चौकी पण्डरापाठ 02, थाना सन्ना 04, थाना नारायणपुर 01, चौकी सोनक्यारी 01, थाना पत्थलगांव 05, थाना बागबहार 05, थाना तुमला द्वारा 01 स्थाई वारंट तामील किया गया। इनमें से कई शातिर आरोपियों के संबंध में लुकछिप कर रहने की जानकारी मिली थी, कई शातिर आरोपी जिले के अपराध में संलग्न होने से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर पहचान छिपाकर सीमावर्ती जिलों में रहने लगे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गये सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

-->