Jashpur
*पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर ने लिया अपराध समीक्षा बैठक, लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के निराकरण एवं बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु दिया आवश्यक दिशा-निर्देश…….*
Published
2 years agoon

जशपुरनगर ।पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से) के द्वारा दिनांक 10.01.2023 को क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मर्ग की थाना/चौकीवार समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।थाना/चौकी प्रभारियों से उनके बीट प्रभारियों की जानकारी लेकर बीट रजिस्टर संधारण एवं कार्य करने के संबंध में आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बीट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट के व्हाट्सअप ग्रुप में कितने लोगों को जोड़ा गया है, इसकी जानकारी लेकर संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु नक्षा के साथ प्लान की जानकारी ली गई। धारा 420 भा.द.वि. के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालयों से जारी लंबित पत्रों का अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। लंबित शिकायत जॉंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जॉंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गश्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गश्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। साईबर फ्रॉड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करावें। महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता देकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के सक्रिय गुण्डा/बदमाशों पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से निर्देश दिये गये।क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया साथ ही कफ सिरफ एवं प्रतिबंधित नशीला टेबलेट के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में कर्मचारियों का रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे। थाना प्रभारियों को पुराने कोर्ट मोहर्रिर को अन्यत्र ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कोर्ट का कार्य निष्पक्ष रूप से संपादित हो।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी एवं प्रभारी एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव श्री संदीप कुमार मित्तल, श्री शेर बहादुर सिंह उप पुलिस अधीक्षक (नक्स.ऑप.) एवं प्रभारी एसडीओपी बगीचा रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

You may like
ad

a


*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*

*लिटिल जूदेव के साथ महासमर मे उतरे दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत,कहा -कुमार साहब के नाती के साथ मैदान मे उतरना अद्भुत क्षण*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
