Jashpur
*Breaking jashpur:-नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता, उड़ीसा से आ रही हुंडई कार में 09 लाख रुपये बरामद,जप्त रुपयों की हो रही बारीकी से जांच..!*
Published
6 months agoon

जशपुरनगर:-जशपुर के तपकरा पुलिस ने उड़ीसा की ओर से आ रही हुंडई कार से दो लोगों से 9 लाख रुपये जप्त करने में सफलता हासिल की हैं।
जप्त रुपये की हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। दिनांक 08.11.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के निर्देशन एवं मार्गदर्षन में पूरे जिले के थाना/चौकी क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस द्वारा वृहद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान थाना तपकरा द्वारा ओड़िसा की ओर से जशपुर की ओर आ रही सभी संदिग्ध वाहनों की बारीकी से चेकिंग के दौरान हुंडई वर्ना कार क्रमांक OD 14 R 1138 को चेक करने पर उक्त वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित तिग्गा व बगल सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम अरशद आलम बताया दोनों के संयुक्त अधिपत्य के वाहन की डिक्की का तलाशी लेने पर वाहन में रखे एक मेरून रंग के ट्राली बैग को खोलवा कर देखने पर उक्त बैग में 20-20 रुपये के नोट 30 बंडल रकम कुल रू. 6,00,000 /- तथा काई कलर के पिट्ठू बैग में रखे 10-10 रुपये के नोट 30 बंडल रकम रू. 3,00,000 /- कुल रकम रू. 9,00,000 /- (नौ लाख रू.) नगद रख कर परिवहन करते पाए जाने पर उक्त रकम के बारे में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने से थाना तपकरा द्वारा धारा 94 भा.ना.सु.सं. के तहत नोटिस देने पर विधिसंगत दस्तावेज पेश नही करने पर किसी अपराध से संबंधित संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह के आधार पर दिनाँक 08.11.2024 के रात्रि 09.30 बजे समक्ष गवाहों के धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत जप्त कर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सउनि अनिल कामरे, आरक्षक शिवशंकर राम, अविनाश लकड़ा, राजेन्द्र साय पैकरा इत्यादि सम्मिलित रहे।
इसी प्रकार जिले के अन्य थाना/चौकी क्षेत्र में नाबालिग वाहन चालक, माॅडिफाईड सायलेंसर वाहन, तेज गति से वाहन चलाने एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोककर उनके वाहन को जप्त कर चालानी कार्यवाही किया गया। नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को समक्ष में बुलाकर न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाईस दिया गया।
सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 07 प्रकरण में 3500 रू. समन शुल्क, थाना फरसाबहार 04 प्रकरण में 1200 रू. समन शुल्क, थाना तपकरा द्वारा 02 प्रकरण में 1300 रू. समन शुल्क, थाना कांसाबेल द्वारा 01 प्रकरण में 1000 रू. समन शुल्क वसूल कर कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- ”तपकरा पुलिस को संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान कार में सवार 02 व्यक्तियों से 09 लाख रू. नगद मिला है, रकम के संबंध में विधिसंगत दस्तावेज पेश नहीं करने पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जप्त 09 लाख रू. हवाला कारोबार एवं अन्य पहलु से भी जुड़े तो नहीं है, इसकी भी बारीकी से जाॅंच की जा रही है। जशपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।“
You may like
ad

a


*पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज के फेसबुक पोस्ट के बाद भड़के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कहा दूसरे देशों का गुण गाने वाले लोगों का भारत देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज होना चाहिए…..*

*पूर्व विधायक युडी मिंज का बयान देशवासियो की भावनाओं को आहत करने वाला, तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए : सालिक साय*

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने जताया आभार*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
