Connect with us

ad

Chhattisgarh

*breaking jashpur:- विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यशैली पर असंतोष जाहिर की…..*

Published

on

IMG 20230104 WA0135

 

बागबहार, जशपुर। :- मंगलवार को पत्थलगांव विधानसभा के बागबहार पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं के कार्य से नाखुश हुए वही भूपेश सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाने प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मंगलवार को पत्थलगांव विधानसभा के बागबहार मंडल में आम सभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं की क्लास ली,जिले के बागबहार मंडल में जिला भाजपा के नेतृत्व में मंगलवार को पत्थलगांव विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया,जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के तेजतर्रार प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,यशवंत जैन,प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,सांसद गोमती साय,पूर्व विधायक शिवशंकर पैकरा,पूर्व संसदीय सचिव भरत साय,पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित साय,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, भाजपा नेता कृष्णा राय,जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश नंदे,शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बागबहार मंडल के युवा मोर्चा के नेतृत्व में गोढ़ी से मोटरसाइकिल रैली के साथ प्रदेश अध्यक्ष की अगवाई कि गई, तत्पश्चात बागबहार अटल चौक में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया जिसके बाद पारंपारिक आदिवासी करमा नृत्य के साथ नगर भ्रमण करते हुए बागबहार शिव मंदिर सभा स्थल पहुंचे,जहां प्रदेश अध्यक्ष शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सभा स्थल पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया,जहां सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वर्तमान सरकार को घेरते हुए आमजन के अधिकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार अन्याय को लेकर भूपेश बघेल को आंख खोलने की बात कही,तथा मोर आवास मोर अधिकार की लड़ाई में को निरंतर जारी रखने आमजन को अपील किया,तथा आगामी चुनाव में सरकार बदलने आमजन को अपील किया,वही सभा को पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा ने संबोधित करते हुए भूपेश सरकार के विफलता की पूरी चिट्ठी आमजन को सुनाया,तत्पश्चात भाजपा नेता यशवंत जैन ने सभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार के खिलाफ निशाना साधा,वहीं सांसद गोमती साय ने आम सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल के निकम्मी सरकार को भय भूख और भ्रष्टाचार की उपाधि दी,तद्पश्चात पत्थलगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बागबहार के शिव मंदिर के सामुदायिक भवन में रखा गया जहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा की समीक्षा बैठक ली बैठक के दौरान पत्थलगांव विधानसभा की दयनीय हालत पर भारतीय जनता पार्टी का बेहद कमजोर संगठन की हकीकत देखकर पार्टी अध्यक्ष अरूण साव ने बैठक में ही पदाधिकारियों को खरी खोटी बातें कही पत्थलगांव विधानसभा की समीक्षा बैठक में भाजपा मंडल के ज्यादातर पदाधिकारी अपने मतदान केंद्रों की संख्या भी नहीं बता पा रहे थे,भाजपा के जिला अध्यक्ष के अलावा मंडल के पदाधिकारियों की दयनीय हालत को देख कर अरूण साव ने साफ शब्दों में कह दिया कि आप लोगों में किसी को भी पार्टी ने यदि जबरन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी हो तो आप त्यागपत्र दे सकते हैं,भाजपा अध्यक्ष ने इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुनने वालों की जानकारी मांगी तो पूरे हाल में सन्नाटा पसर गया,वही 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने कि जानकारी ली जिस पर किसी भी कार्यकर्ता ने मण्डल को छोड़कर बुथ स्तर में नही नही कि थी,वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में दो सौ से अधिक पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था लेकिन इस बैठक हॉल में महज पचास कुर्सियां देख कर भविष्य में इस तरह की औपचारिकता से दूर रहने की सलाह दी भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने साफ कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी का पद केवल सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए नहीं सौंपा गया है बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस काम करने के लिए दिया जाता है उन्होंने कहा कि लगातार पांच बार पदाधिकारी की जिम्मेदारी सम्हालने से अच्छा होगा कि स्वतः ही आप पद से सेवानिवृत्त हो जाऐं जशपुर जिले में सभी भाजपा पदाधिकारियों को पार्टी के समर्पण की भावना से काम करने की कड़ी हिदायत के बाद सभी भाजपाई अब चिंतन में जुट गए हैं,बहरहाल अब देखना होगा कि विधानसभा के अभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह से अपनी रणनीति तैयार करते हैं।

IMG 20230104 WA0149
बागबहार में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष महामंत्री भरत सिंह, महामंत्री मुकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह, विधानसभा प्रभारी सुनील अग्रवाल ,जिला मंत्री आनंद शर्मा, जिला मंत्री मनीष अग्रवाल ,अनिल मित्तल मंडल अध्यक्ष बागबहार कमलजीत सिंह, महामंत्री चंद्रचूर्ण बंजारा, मंडल प्रतिनिधि अखिलेश शर्मा, महामंत्री सुमत पैकरा, भाजपा नेता रवि परहा, अनूप गुप्ता, सुरेश जायसवाल, शिव बंजारा, भोला शर्मा, अशोक अग्रवाल ,भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल, शिवम शर्मा ,सुभाष गौर,शिवानंद सोनी, जनपद सदस्य मीना चौहान ,सुमित्रा पैकरा, पद्मिनी परहा,सरपंच धनियारो परहा,उमाशंकर भगत,डॉ बी.एल भगत,सुरेंद्र बेसरा,सहित पत्थलगांव विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व आमजन शामिल रहे।

Advertisement

ad

Ad

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

IMG 20240726 181308
Crime14 hours ago

*Breaking jashpur:-कुख्यात मवेशी तस्कर जसिम शाह सहित पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार,22 मवेशी जप्त,लोरो घाटी में रात भर रेकी के बाद पुलिस को मिली सफलता,अपराध में संलिप्त 3 लोगों की पतासाजी जारी,जिला पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्यवाही..देखिये वीडियो!*

IMG 20240726 WA0012
Crime17 hours ago

*Breaking jashpur:- हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना पड़ा भारी,पुलिस ने 04 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार,आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल एवं कुनकुरी क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के विरूद्ध थाना में विभिन्न धाराओं के तहत् की जा रही कार्यवाही……*

IMG 20240726 115327
Chhattisgarh21 hours ago

*जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय” ने की बड़ी पहल,प्रसिद्व पर्यटन स्थल “मयाली नेचर कैम्प” स्वदेश दर्शन योजना में शामिल,विकास के लिए “दस करोड़ रूपये” की मिली स्वीकृति…..*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*

Advertisement