Chhattisgarh
*Breaking Jashpur:-स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,आयोजक यंग तिरंगा समिति आगमन को लेकर तैयारी में जुटी..!*
Published
1 year agoon

जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय कल जशपुरनगर के रणजीता स्टेडियम में चल रहे स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे. उनके साथ पत्थलगांव विधायक गोमती साय और जशपुर विधायक रायमुनि भगत सहित जिले भर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से कुल 48 टीम ने हिस्सा लिया था. जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि है 251000 नगद वहीं द्वितीय पुरस्कार 131000 नगद व ट्राफी प्रदान किया जायेगा साथी मैन ऑफ द सीरीज आने वाले खिलाड़ी को एक हीरो की बाइक प्रदान की जाएगी.
जानकारी के अनुसार यंग तिरंगा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से टूर्नामेंट कराया जा रहा है.क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है,इससे पहले भी रहें हैं. हर वर्ष होने वाले इस सफल प्रतियोगिता में शामिल होते आये है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यंग तिरंगा समिति के सदस्य तैयारी में जुट गए है वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समिति के सभी सदस्य काफी उत्साहित हैं.कल शाम फाइनल मैच में मुख्य अतिथि होंगे विष्णु देव साय अपने हाथों से इस टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री साय जी का इस टूर्नामेंट से पुराना नाता है पिछले कई वर्षों से वह लगातार समापन में इस टूर्नामेंट के आते रहे हैं वही मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इस प्रतियोगिता में आ रहे है, वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का खेलो से काफ़ी लगाव रहा है

You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
