जशपुरनगर। पंचायत विभाग की विवादित महिला कर्मचारी नमिता ठाकुर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गई है। मनोरा ब्लाक के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायको ने एकजुट हो कर सीएम कैम्प बगिया में ज्ञापन सौंप कर मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी नमिता ठाकुर को तत्काल हटाने की मांग की है। सौपे गए ज्ञापने में सरपंच,सचिव और रोजगार सहायको ने नमिता ठाकुर पर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया है कि जनपद पंचायत जशपुर में पदस्थापना के दौरान नमिता ठाकुर पर इसी तरह के आरोप लगे थे। इसकी जांच के बाद,उनका तबादला मनोरा किया गया था। मनोरा में भी उनका व्यवहार नहीं बदला है। इससे मनोरा क्षेत्र का मनरेगा का काम प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में पंचायत के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायको ने नमिता ठाकुर को जिला पंचायत या राज्य कार्यालय में अटैच करने का आग्रह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया है।